अगले माह महंगा हो सकता है पेट्रोल-डीजल, जानें आज कितनी चुकानी होगी कीमत

Fuel Price Update Today: Petrol diesel price on 28 february 2022
अगले माह महंगा हो सकता है पेट्रोल-डीजल, जानें आज कितनी चुकानी होगी कीमत
वाहन ईंधन दाम अगले माह महंगा हो सकता है पेट्रोल-डीजल, जानें आज कितनी चुकानी होगी कीमत
हाईलाइट
  • डीजल के रेट में कोई फेरबदल नहीं
  • पेट्रोल के दाम में कोई बदलाव नहीं

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रूस और यूक्रेन के बीच संघर्ष के चलते कच्चे तेल की कीमतों में काफी उतार चढ़ाव नजर आ रहा है। हालांकि देश में फरवरी माह के आखिरी दिन यानी कि आज (28 फरवरी, सोमवार) भी ट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के दाम स्थिर बने हुए हैं। यह स्थिति करीब साढ़े 3 माह से भी अधिक समय से बनी हुई है। वहीं जानकारों की मानें तो आगामी माह में वाहन ईंधन के दाम बढ़ सकते हैं। 

आमजनों का पहले ही कहना रहा है कि पेट्रोल और डीजल के बढ़ते भाव से राहत चुनाव के चलते मिली हुई है। चुनाव के बाद फिर से कंपनियां कमर तोड़ने का काम करेंगी। जैसा कि कंपनियों का बयान होता है कि वे कच्चे तेल पर निर्भर होती हैं। ये बात अलग है कि ऐसा चुनाव के दौरान नजर नहीं आता। फिलहाल जानते हैं आज के रेट...

कच्चे तेल की कीमतें 95 से 100 डॉलर प्रति बैरल रेंज में रहने की उम्मीद

इंडियन ऑयल (Indian Oil) की वेबसाइट के अनुसार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 95.41 रुपए प्रति लीटर और डीजल 86.67 रुपए प्रति लीटर है। वहीं आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 109.98 रुपए प्रति लीटर 94.14 रुपए प्रति लीटर है। इसी तरह कोलकाता में पेट्रोल 104.67 रुपए प्रति लीटर और डीजल 89.79 रुपए/लीटर है। 

चैन्नई में पेट्रोल 101.40 रुपए प्रति लीटर और डीजल 91.43 रुपए प्रति लीटर है। लखनऊ में पेट्रोल 95.14 रुपए प्रति लीटर और डीजल 86.68 रुपयए प्रति लीटर है। तो वहीं बिहार के पटना में पेट्रोल 105.90 रुपए प्रति लीटर और डीजल 91.09 रुपए प्रति लीटर है।

मप्र की राजधानी भोपाल में पेट्रोल 107.23 रुपए प्रति लीटर और डीजल 90.87 रुपए प्रति लीटर है। वहीं इंदौर में पेट्रोल 107.17 रुपए प्रति लीटर और डीजल 90.83 रुपए प्रति लीटर है। 

साझा ई-नीलामी विंडो के माध्यम से गैर लिंकेज कोयला उपलब्ध कराने पर मुहर

ऐसे जानें अपने शहर में ईंधन की कीमत
पेट्रोल-डीजल की रोज की कीमतों की जानकारी आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। इसके लिए इंडियन ऑयल के उपभोक्ता को RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। वहीं बीपीसीएल उपभोक्ता को RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेजना होगा, जबकि एचपीसीएल उपभोक्ता को HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजना होगा, जिसके बाद ईंधन की कीमत की जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

Created On :   28 Feb 2022 3:50 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story