गडकरी मप्र में 35 राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे

Gadkari to inaugurate 35 highway projects in MP
गडकरी मप्र में 35 राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे
गडकरी मप्र में 35 राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे

नई दिल्ली, 23 अगस्त (आईएएनएस)। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी मंगलवार को मध्यप्रदेश में 35 राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि 1,139 किलोमीटर लंबी सड़क के उद्घाटन और शिलान्यास के लिए ये परियोजनाएं हैं, जिसके निर्माण में 9,400 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत आएगी।

परियोजनाओं में एनएच (राष्ट्रीय राजमार्ग)-934 के कटिन-बीना खंड पर चार-लेन रोड ओवर ब्रिज (आरओबी) और एनएच -934 के सागर-खुराज-बीना खंड पर दो-लेन आरओबी का निर्माण ईपीसी मोड के तहत शामिल है।

ईपीसी मोड में एनएच-539 पर पर बेतवा नदी (436 मीटर) पर एक पुल का निर्माण और ईपीसी मोड में एनएच-47 के इंदौर बैतूल खंड पर क्षिप्रा नदी पर उच्चस्तरीय पुल का निर्माण भी मंगलवार को उद्घाटन की वाली नियोजित परियोजनाओं में से एक हैं।

वीएवी/एसजीके

Created On :   23 Aug 2020 8:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story