अर्थव्यवस्था में आई तेजी, दूसरे क्वार्टर में विकास दर 6.3 फीसदी हुई

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। नोटबंदी और जीएसटी के बाद लगातार गिर रही भारत की GDP में जुलाई-सितंबर की तिमाई में बड़ा बदलाव आया है। गुरुवार को सरकार की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार साल की दूसरी तिमाही में GDP ग्रोथ रेट 6.3 फीसदी रही। आपको बता दें कि अप्रैल-जून तिमाही में ग्रोथ रेट 5.7 फीसदी थी। नोटबंदी के बाद से ग्रोथ रेट में लगातार गिरावट देखी जा रही थी।
सरकारी आंकड़ों के अनुसार GVA में भी पिछली तिमाही से वृद्धि देखी गई है। इस तिमाही GVA 5.6 फीसदी से बढ़कर 6.1 फीसदी तक पहुंच गया। विशेषज्ञों के अनुसार GDP ग्रोथ रेट में वृद्धि अर्थव्यवस्था में छाई सुस्ती खत्म होने का संदेश हैं। माना जा रहा है कि GDP ग्रोथ रेट में वृद्धि GST की देन है और इससे आगे आने वाले समय में बिजनेस बढ़ने की भी उम्मीद है।
इसके साथ ही सरकार ने बताया कि मैन्युफ़ैक्चरिंग सेक्टर में ग्रोथ 7%, बिजली, गैस और पानी की आपूर्ति में वृद्धि 7.6% और ट्रेड, होटल्स, ट्रांसपॉर्ट व कम्यूनिकेशन में 9.9% की तेजी देखी गई लेकिन कृषि क्षेत्र में प्रदर्शन अभी भी कमजोर है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार देश का राजकोषीय घाटा इन 7 महीनों में बजट के लक्ष्य का 96.1 प्रतिशत पहुंच गया है। साल के बजट के लक्ष्य के लिए निर्धारित 5.46 लाख करोड़ रुपए के एवज में 5.25 लाख करोड़ का लक्ष्य पूरा हो चुका है।
सरकार के अनुसार 7 महीनों में प्राप्त राजस्व कर 6.33 लाख करोड़ रुपए है जो लक्ष्य का 51.6 प्रतिशत है। इसके साथ ही वित्त वर्ष के इन शुरूआती 7 महीनों में सरकार ने राजस्व और गैर-ऋण पूंजी से 7.67 लाख करोड़ रुपए अर्जित किए।
गौरतलब है कि GST लागू होने और नोटबंदी की वजह से जून तिमाही में जीडीपी ग्रोथ में कमी आई थी। अब जीएसटी सेटल हो रहा है और नोटबंदी को एक साल हो चुका है। ऐसे में इकोनॉमिक ऐक्टिविटी में रिकवरी हो रही है।
Created On :   30 Nov 2017 7:30 PM IST