वित्त वर्ष 22 में दो हजार करोड़ रुपये से अधिक मुनाफा कमाया
- कंपनी ने गत वित्त वर्ष के दौरान 43
- 208.46 करोड़ रुपये का प्रीमियम प्राप्त किया
डिजिटल डेस्क, चेन्नई। जनरल इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने वित्त वर्ष 22 में 2,005.74 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया जबकि वित्त वर्ष 21 में यह आंकड़ा 1,920.44 करोड़ रुपये रहा था।
बीमा कंपनी ने गत वित्त वर्ष के दौरान 43,208.46 करोड़ रुपये का प्रीमियम प्राप्त किया, जबकि वित्त वर्ष 21 में उसे 47,014.38 करोड़ रुपये का प्रीमियम प्राप्त हुआ था।
जनरल इंश्योरेंस को निवेश से बीते वित्त वर्ष के दौरान 9,562.29 करोड़ रुपये की आमदनी हुई जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष में यह आंकड़ा 8,820.86 करोड़ रुपये रहा था।
बीमा कंपनी की अंडरराइटिंग हानि बीते वित्त वर्ष कम हुई। वित्त वर्ष 21 में कंपनी की अंडरराइटिंग हानि 5,488.45 करोड़ रुपये थी, जो वित्त वर्ष 22 में घटकर 4,266.11 करोड़ रुपये रह गई।
कंपनी के निदेशक मंडल ने समीक्षाधीन वित्त वर्ष के लिए प्रति इक्वि टी शेयर पर 2.25 रुपये के अंतरिम लाभांश की घोषणा की है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   28 May 2022 8:00 PM IST