GoAir का धमाकेदार ऑफर, 312 रुपए में कर सकेंगे 7 शहरों का सफर

Go Airs offer on selected routes, air travel at just rupees 312
GoAir का धमाकेदार ऑफर, 312 रुपए में कर सकेंगे 7 शहरों का सफर
GoAir का धमाकेदार ऑफर, 312 रुपए में कर सकेंगे 7 शहरों का सफर

डिजिटल डेस्क,मुंबई। दिसंबर में क्रिसमस और न्यू ईयर की छुट्टियों को भुनाने के लिए विमान कंपनियां कई लुभावने ऑफर दे ही हैं। हाल ही में मलेशिया की एयर एशिया विमान कंपनी ने सस्ती टिकटों पर हवाई सफर करने का मौका दिया था। अब GoAir एयरलाइन्स धमाकेदार ऑफर लाई है। डोमेस्टिक एयरलाइन कंपनी GoAir ने हवाई यात्रियों को सस्ते हवाई सफर का तोहफा दिया है। कंपनी ने दिल्ली, कोच्चि और बेंगलुरु सहित 7 शहरों के लिए एक तरफ की यात्रा का शुरुआती किराया 312 रुपए रखा है।

कंपनी की ओर से कहा गया है कि इस ऑफर के लिए टिकट बुकिंग 24 नवंबर से लेकर 29 नवंबर तक चलेगी। उस दौरान बुक कराई गई टिकट से 1 दिसंबर से अगले साल 28 अक्तूबर के बीच यात्रा की जा सकती है। टिकट की बुकिंग "पहले आओ पहले पाओ" के आधार पर की जा रही है। कंपनी ने टिकट बुकिंग को अपने मुंबई मुख्यालय के बाहर रखा है। इस विशेष पेशकश के तहत टिकट किराए में टैक्स शामिल नहीं है। कंपनी ने कहा कि ये विशेष किराया नई दिल्ली, कोच्चि, बेंगलुरु, हैदराबाद, चेन्नई, अहमदाबाद और लखनऊ रूट के लिए दिया जा रहा है।

एयर एशिया ने अगले साल के लिए दिया था ऑफर

गौरतलब है कि 12 नवंबर को मलयेशिया की एयरलाइंस एयर एशिया ने डिस्काउंट सेल का ऐलान किया था। एयर एशिया ने भारत में घरेलू सफर के लिए बेस फेयर 99 रुपए और अंतरराष्ट्रीय सफर के लिए 444 रुपए बेस फेयर का ऑफर दिया। ये ऑफर सीमित समय के लिए है। हालांकि इस ऑफर के तहत ट्रैवलिंग पीरियड मई 2018 से जनवरी 2019 है। जिसकी बुकिंग  19 नवंबर तक की गई थी। 

एयर एशिया का ये ऑफर बेंगलुरु, कोच्चि, हैदराबाद, रांची, भुवनेश्वर, कोलकाता, नई दिल्ली और गोवा जैसे शहरों के लिए था। वहीं इंटरनेशनल डेस्टिनेशन में तिरुचिरापल्ली, कोच्चि, दिल्ली, भुवनेश्वर, जयपुर से कुआलालंपुर के लिए, मुंबई, कोलकाता से बाली के लिए और जयपुर, कोलकाता, कोच्चि, चेन्नै और बेंगलुरु से बैंकॉक के लिए टिकट में छूट दी गई।

Created On :   25 Nov 2017 3:31 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story