दिवाली, धनतेरस से पहले सोना-चांदी महंगा

Gold and silver were trading higher before Diwali and Dhanteras
दिवाली, धनतेरस से पहले सोना-चांदी महंगा
दिवाली, धनतेरस से पहले सोना-चांदी महंगा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। धनतेरस और दिवाली से ठीक पहले सोना और चांदी महंगा हो गया है। सर्राफा बाजार में सोमवार (9 अक्टूबर) को सोने का भाव 70 रुपये की तेजी के साथ 30,620 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। यह सर्राफा में तेजी का लगातार तीसरा दिन था। उससे पहले दो दिन इसमें 175 रुपये की तेजी आई। वहीं चांदी की कीमत भी 100 रुपये की तेजी के साथ 40,700 रुपये प्रति किग्रा हो गई।

बता दें कि अब तक 50,000 रुपये अथवा इससे अधिक के आभूषणों की खरीदारी पर ग्राहकों को स्थायी खाता संख्या (पैन) और आधार कार्ड जानकारी देनी पड़ती थी।  
इस सीमा को अब बढ़ाकर दो लाख रुपये कर दिया गया है। सरकार ने धन शोधन निरोधक कानून (पीएमएलए) के तहत रत्न एवं आभूषण विक्रेताओं को सूचना देने की जरूरत से भी बाहर कर दिया इसका भी सर्राफा बाजार पर अनुकूल असर रहा।

सर्राफा कारोबारियों को तोहफा
सर्राफा कारोबारियों को मनी लांड्रिंग एक्ट से बाहर कर दिया है। सरकार ने KYC नियमों में बदलाव किया है। नए नियम के तहत 2 लाख रुपए तक की ज्वेलरी खरीदने के लिए पैन कार्ड या आधार कार्ड का विवरण नहीं देना होगा। अब तक यह सीमा 50 हजार रुपए थी।

Created On :   9 Oct 2017 10:18 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story