त्योहारों के मौसम में सोना हुआ 250 रुपये सस्ता, जानिए 10 ग्राम सोने की कीमत

Gold plunges Rs 250 after US Fed policy move
त्योहारों के मौसम में सोना हुआ 250 रुपये सस्ता, जानिए 10 ग्राम सोने की कीमत
त्योहारों के मौसम में सोना हुआ 250 रुपये सस्ता, जानिए 10 ग्राम सोने की कीमत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकी फेडरल रिजर्व (सेंट्रल बैंक) के फैसलों से सर्राफा बाजार पर असर पड़ा है जिससे इंटरनेशनल मार्केट में सोने की कीमतें गिर गई है। गुरुवार को सोना 250 रुपये गिरकर 30500 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर आ गया है। इसी तरह चांदी भी 600 रुपये गिरकर 40300 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर आ गई है। 

व्यापारियों की राय 
व्यापारियों का मानना है कि त्योहारों के मौसम में सोने चांदी की मांग घटने की वजह से सर्राफा बाजार में इसका असर पड़ा है। यही कारण है कि इंटरनेशनल बाजार में भाव गिरकर 3 हफ्ते के निचले स्तर पर आ गए हैं। वहीं सिंगापुर में सोना 0.21 फीसदी टूटकर 1,297.80 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ है।
 
चांदी में भी गिरावट 
सोने के बाद चांदी का भाव भी 600 रुपए गिरकर 40,300 रुपए प्रति किलोग्राम हो गया है। हालांकि चांदी सिक्का 74,000-75,000 रुपये प्रति सौ ग्राम पर स्थिर है।
 
सोने के नए भाव 
ग्लोबल बाजारों में सोना अपने करीब तीन सप्ताह के निम्न स्तर को छू गया। राष्‍ट्रीय राजधानी में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 250 रुपए की गिरावट के बाद क्रमश 30,500 रुपए और 30,350 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। इसके अलावा 8 ग्राम वाली गिन्नी का भाव बिना बदलाव के 24,700 रुपए पर है।
 


 

Created On :   22 Sept 2017 1:59 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story