खुशखबरी: सोना-चांदी हुआ सस्ता, जानिए कितने गिरे भाव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली । स्थानीय आभूषण विक्रेताओं और फुटकर कारोबारियों की मांग में कमी आने से दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने की कीमत 650 रुपए की गिरावट के साथ 31,300 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर आ गई। सिक्का निर्माताओं और औद्योगिक इकाइयों का उठाव कम होने से चांदी भी 600 रुपए घटकर 39,150 रुपए प्रति किलोग्राम रह गई। ज्वैलर्स का मानना है कि एक अप्रैल से देश में ई-वे बिल समेत कई बड़े बदलाव होने जा रहे है। साथ ही, महंगा सोना होने से स्थानीय ज्वैलर्स की ओर से डिमांड घट गई थी। वहीं, अब ग्लोबल मार्केट में भी सोने की कीमतें स्थिर हो गई है. इन्हीं सब कारणों के चलते सोने की कीमतों में भारी गिरावट देखने को मिली है।
फीकी पड़ी चमक
राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 650 रुपये की गिरावट के साथ क्रमश: 31,300 रुपये और 31,150 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। हालांकि, आठ ग्राम वाली गिन्नी 24,800 रुपये प्रति इकाई के पूर्वस्तर पर बनी रही। इसी प्रकार चांदी तैयार 600 रुपये घटकर 39,150 रुपये प्रति किलोग्राम और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी 660 रुपये घटकर 38,320 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। हालांकि, चांदी सिक्कों के भाव लिवाल और बिकवाल क्रमश: 74,000 रुपये और 75,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर स्थिर बने रहे। बाजार सूत्रों ने कहा कि घरेलू हाजिर बाजार में आभूषण विक्रेताओं और फुटकर कारोबारियों की कमजोर मांग के कारण सोने की कीमतों में गिरावट आई।
इन वजहों से आई गिरावट
-मार्केट के जानकारों का कहना है कि डोमेस्टिक मार्केट में लोकल ज्वैलर्स और रिटेलर्स के बीच सोना के डिमांड में गिरावट आई है।
-वहीं दुनिया की अन्य प्रमुख करंसीज की तुलना में डॉलर के मजबूत होने से भी सोने पर दबाव बढ़ा है।
-अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सोना हाजिर गुरुवार को 0.20 डॉलर की तेजी में 1,325.20 डॉलर प्रति औंस पर पहुंचा। वहीं अप्रैल का अमेरिकी सोना फ्यूचर हालांकि 0.40 डॉलर की गिरावट के साथ 1,329.60 डॉलर प्रति औंस रह गया।
-वहीं ग्लोबल मार्केट में चांदी हाजिर 0.04 डॉलर की तेजी के साथ 16.33 डॉलर प्रति औंस रह गई।
Created On :   31 March 2018 12:33 PM IST