सोना घरेलू वायदा बाजार में 49000 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऊपर उछला

Gold sprung above Rs 49000 per 10 gram in domestic futures market
सोना घरेलू वायदा बाजार में 49000 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऊपर उछला
सोना घरेलू वायदा बाजार में 49000 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऊपर उछला
हाईलाइट
  • सोना घरेलू वायदा बाजार में 49000 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऊपर उछला

मुंबई, 8 जुलाई (आईएएनएस)। कोरोना काल में सोने में आई जोरदार तेजी से बुधवार को घरेलू वायदा बाजार में पहली पर पीली धातु का भाव 49000 रुपये प्रति 10 ग्राम के मनोवैज्ञानिक स्तर को तोड़कर 49045 रुपये प्रति 10 ग्राम तक उछला। वहीं, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव 1815 डॉलर प्रति औंस के पार चला गया।

बाजार के जानकार बताते हैं कि निवेश के सबसे सुरक्षित साधन के तौर पर सोने के प्रति निवेशकों का रुझान बना हुआ है।

भारतीय वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर देर अपराह्न् 16.06 बजे सोने के अगस्त वायदा अनुबंध में पिछले सत्र से 220 रुपये यानी 0.45 फीसदी की तेजी के साथ 49020 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार चल रहा था जबकि इससे पहले सोने का भाव एमसीएक्स पर 49045 रुपये प्रति 10 ग्राम तक उछला जोकि अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है।

एमसीएक्सप पर चांदी के सितंबर अनुबंध में पिछले सत्र से 441 रुपये यानी 0.88 फीसदी की तेजी के साथ 50,643 रुपये प्रति किलो पर कारोबार चल रहा था।

उधर, कॉमेक्स पर सोने के अगस्त अनुबंध में पिछले सत्र से 5.25 डॉलर यानी 0.29 फीसदी की तेजी के साथ 1815.15 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार चल रहा था जबकि इससे पहले भाव 1815.85 डॉलर प्रति औंस तक उछला जोकि 2011 के बाद का सबसे ऊंचा स्तर है।

Created On :   8 July 2020 5:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story