गोल्डमैन सैक्स चीन में दीर्घकाल तक विकास करेगा : चीन

Goldman Sachs will develop in China for long term: China
गोल्डमैन सैक्स चीन में दीर्घकाल तक विकास करेगा : चीन
गोल्डमैन सैक्स चीन में दीर्घकाल तक विकास करेगा : चीन

बीजिंग, 21 नवंबर (आईएएनएस)। गोल्डमैन सैक्स के सीईओ डेविड साल्मन ने कहा कि गोल्डमैन सैक्स चीन के आर्थिक विकास के प्रति आश्वस्त है और वह चीन में दीर्घकाल तक संचालन करने के लिए प्रतिबद्ध होगा।

साल्मन ने चीन के छींगह्वा विश्वविद्यालय में आयोजित एक गतिविधि में भाग लेते समय कहा कि गोल्डमैन सैक्स की चीनी शाखा ने बोर्ड को पांच सालों के लिए एक वाणिज्य योजना पेश की है। भावी पांच सालों में कंपनी चीन में अधिक निवेश करेगी।

चीनी अर्थतंत्र और पूंजी बाजार के प्रति साल्मन ने बताया कि चीन में तेज विकास होता रहा है। चीन की अर्थव्यवस्था निवेश-संचालित से उपभोग-संचालित की ओर शिफ्ट हो रही है। उन्होंने कहा कि किसी भी शेयर बाजार में निवेश दीर्घकालिक व्यवहार होना चाहिए। चीनी अर्थव्यवस्था वैश्विक अर्थव्यवस्था का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। चीनी बाजार में लंबे समय के लिए निवेश लगाने से पर्याप्त लाभ मिलेगा।

(साभार-चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)

Created On :   21 Nov 2019 10:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story