खुशख़बरी अब मोबाइल की तरह डीटीएच उपभोक्ता भी बदल सकेंगे सर्विस प्रोवाइडर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। डीटीएच ग्राहकों के लिए बड़ी खबर आई है कि अब वे भी अपने सर्विस प्रोवाइडर बदल सकते हैं, वो भी बिना सेट टॉप बॉक्स को बदले। जिस प्रकार मोबाइल धारक सर्विस में दिक्कत आने पर अपने प्रोवाइडर को बदल देते हैं, उसी प्रकार अब डीटीएच में भी होगा। टेलीकॉम रेगुलेटरी अथाॅरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) के चेयरमैन आरएस शर्मा ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि बेंगलुरु में पिछले महीने सेंटर फॉर डिवेलपमेंट द टेलिमेटिक्स (सीडीओटी) के साथ बैठक कर इस पर चर्चा की गई थी
उन्होंने बताया कि सीडीओटी वह एजेंसी है, जिसे सेट-टॉप बॉक्स की इंटरऑपरेबिलिटी के लिए एक प्रोटोटाइप और टेक्नोलॉजी आर्किटेक्चर विकसित करने के लिए लगाया था। उन्होंने हमारी उम्मीदों पर खरा उतरकर हमें संतुष्ट करने वाला काम किया है। ट्राई काफी समय से इस मुद्दे पर काम कर रहा था। प्रोटोटाइप के बनने के बाद अब हमें इसे दोहराने के तरीके के बारे में पता लगाना है और कैसे कमर्शियल इस्तेमाल के लिए टेक्नोलाॅजी को ट्रांसफर किया जा सकता है। इसे लेकर हमने सभी स्टॉक होल्डर्स को अपने साथ लिया है।
शर्मा ने कहा कि सबसे बड़ा मुद्दा हमारे लिए पायरेसी है, खासकर बॉडकास्टर्स को ध्यान में रखकर हमें काम करना होगा. हम इस मामले को लेकर उनसे बात करेंगे नई सुविधा के इस्तेमाल के लिए इसमें जुड़ने वाला पैसा भी विचार करने का विषय है। डीटीएच उपभोक्ताओ को इस सर्विस के लिए अभी एक साल तक का इंतज़ार करना पड़ सकता है।
Created On :   9 Aug 2017 3:00 PM IST