खुशखबरी, फिर बढ़ सकता है केंद्रीय कर्मचारियों का वेतन

Good news, salaries of central employees may increase again
खुशखबरी, फिर बढ़ सकता है केंद्रीय कर्मचारियों का वेतन
खुशखबरी, फिर बढ़ सकता है केंद्रीय कर्मचारियों का वेतन

डिजिटल डेस्क नई दिल्ली। केंद्र सरकार देश के 48 लाख केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा तोहफा देने की तैयारी कर रही है। केंद्र सरकार सातवें वेतन आयोग में केंद्रीय कर्मचारियों का न्यूनतम वेतन 18,000 रुपए महीने से बढ़ाकर 21,000 रुपए करने की तैयारी कर रही है। हालांकि कर्मचारी संगठन इसे 26,000 रुपए करने की मांग कर रहे हैं। सातवें वेतन आयोग ने कर्मचारियों का वेतन 2.57 गुना बढ़ाने की सिफारिश की थी, लेकिन कर्मचारी संगठन 3 गुना बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।

कुछ ही समय पहले मिली मंजूरी

केंद्र सरकार ने कुछ महीने पहले न्यूनतम बेसिक पे को 7,000 रुपए से बढ़ाकर 18,000 रुपए करने और अधिकतम बेसिक पे को 80,000 रुपए से 2,50,000 रुपए करने को मंजूरी दी थी। हालांकि केंद्रीय कर्मचारियों की यूनियन इस बढ़ोतरी से खुश नहीं हैं। वह चाहती है कि न्यूनतम बेसिक पे कम से कम 26,000 रुपए किया जाना चाहिए। जो भी हो, केंद्रीय कर्मचारियों को इस कदम से फायदा होगा, भले ही न्यूनतम वेतन 21,000 रुपए तक बढ़ा दिया जाए। 7 वीं सीपीसी के तहत, पे बैंड और ग्रेड पे की पिछले सिस्टम को हटा दिया गया है और एक नया पे मैट्रिक्स शुरू किया गया है। 

हर वर्ग के लिए अलग-अलग भुगतान का मापदंड

इस संबंध में नागरिकों, रक्षा कर्मियों और सैन्य नर्सिंग सेवा के लिए अलग-अलग भुगतान मापदंड तैयार किए गए हैं। वित्त मंत्रालय के मुताबिक सियाचिन में ड्यूटी करने वाले जवानों को मिलने वाले भत्ते को 14,000 रुपए से बढ़ाकर 30,000 रुपए कर दिया गया है। वहीं अधिकारियो को हाई रिस्क एरिया में ड्यूटी करने पर मिलने वाले भत्ते को 21,000 रुपए से बढ़ाकर 42,500 रुपए कर दिया गया है। सरकार ने नर्सिंग भत्ता की दर भी 4,800 रुपए प्रति माह से बढ़ाकर 7,200 रुपए प्रति माह कर दी है। ऑपरेशन थियेटर के लिए मिलने वाले भत्ते को भी 360 रुपए महीने से बढ़ाकर 540 रुपए महीने कर दिया गया है। इसके अलावा मरीन कमांडो के भत्ते में भी इजाफा कर दिया है। अब मरीन कमांडो को 10,500 रुपए से बढ़कर 17,300 रुपए हर महीने मिलेंगे।

Created On :   27 Sept 2017 11:54 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story