देशभर में सरकारी एजेंसियों ने किसानों से खरीदा 252 लाख टन गेहूं
नई दिल्ली, 11 मई (आईएएनएस)। देशव्यापी लॉकडाउन के बावजूद एक महीने से कम समय में सरकारी एजेंसियों ने 252 लाख टन से ज्यादा गेहूं किसानों से खरीदा है जोकि इस साल के लिए तय लक्ष्य 407 लाख टन का करीब 62 फीसदी है।
इस साल 15 अप्रैल के बाद ही देश में गेहूं की सरकारी खरीद शुरू हो पाई है, मगर भारतीय भारतीय खाद्य निगम यानी एफसीआई से सोमवार को प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, पूरे देश में एक दिन पहले तक गेहूं की सरकारी खरीद पूरे देश में 252.50 लाख टन हो चुकी थी, हालांकि पिछले साल इस अवधि के दौरान सरकारी एजेंसियों द्वारा 298.11 लाख टन गेहूं की सरकारी खरीद हुई थी।
कोरोनावायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए लागू देशव्यापी लॉकडाउन के कारण इस साल चालू रबी विपणन वर्ष 2020-21 में गेहूं की सरकारी खरीद 15 अप्रैल के बाद ही आरंभ हो पाई, जबकि पिछले साल खरीद एक अप्रैल को ही शुरू हो गई थी।
सबसे ज्यादा 114.90 लाख टन गेहूं की खरीद पंजाब में हुई है, जबकि दूसरे नंबर पर हरियाणा ने 57.64 लाख टन गेहूं किसानों से खरीदा है। वहीं, मध्य प्रदेश में 63.67 लाख टन, उत्तर प्रदेश में 11.85 लाख टन, राजस्थान में करीब चार लाख टन और उत्तराखंड में 20782 टन गेहूं की खरीद हुई है।
चंडीगढ़ में 10,830 टन, दिल्ली में 15 टन, गुजरात में 9082 टन, हिमाचल प्रदेश में 2050 टन और जम्मू-कश्मीर में 10 टन गेहूं की खरीद हुई है। इसके अलावा बिहार में भी गेहूं की खरीद हो रही है जोकि पिछले सप्ताह तक 17000 टन से ज्यादा हो चुकी थी।
केंद्र सरकार ने चालू रबी विपणन सीजन 2020-21 में देश के किसानों से सीधे न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी पर 407 लाख टन गेहूं की खरीद करने का लक्ष्य रखा है, जोकि पिछले साल के मुकाबले करीब 66 लाख टन अधिक है।
पंजाब ने इस साल 135 लाख टन गेहूं की खरीद का लक्ष्य रखा है। वहीं, हरियाणा में 95 लाख टन, मध्यप्रदेश में 100 लाख टन, उत्तर प्रदेश में 55 लाख टन और राजस्थान में 17 लाख टन गेहूं की सरकारी खरीद का लक्ष्य रखा गया है।
Created On :   11 May 2020 7:01 PM IST