महंगे होंगे टीवी, वॉशिंग मशीन और फ्रिज समेत 19 आइटम, केंद्र ने बढ़ाई कस्टम ड्यूटी

Government hikes basic customs duty on 19 items to curb imports
महंगे होंगे टीवी, वॉशिंग मशीन और फ्रिज समेत 19 आइटम, केंद्र ने बढ़ाई कस्टम ड्यूटी
महंगे होंगे टीवी, वॉशिंग मशीन और फ्रिज समेत 19 आइटम, केंद्र ने बढ़ाई कस्टम ड्यूटी
हाईलाइट
  • बुधवार को केंद्र सरकार ने 19 आइटम्स पर बेसिक कस्टम ड्यूटी बढ़ाने का फैसला लिया है।
  • सरकार का यह फैसला बुधवार रात 12 बजे से लागू हो जाएगा।
  • सरकार ने जिन आइटम्स पर कस्टम ड्यूटी बढ़ाई है उनमें टीवी
  • वॉशिंग मशीन
  • रेफ्रिजरेटर
  • AC
  • ज्वैलरी समेत कई घरेलू उपयोग के सामान हैं।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों की मार से परेशान जनता को अब मोदी सरकार ने एक और झटका दिया है। बुधवार को केंद्र सरकार ने 19 आइटम्स पर बेसिक कस्टम ड्यूटी बढ़ाने का फैसला लिया है। सरकार के इस फैसले के बाद अब विदेशों से आने वाले ये आइटम्स महंगे हो जाएंगे। सरकार का यह फैसला बुधवार रात 12 बजे से लागू हो जाएगा।

केंद्र सरकार ने 19 आइटम्स पर बेसिक कस्टम ड्यूटी में 2.5 से 10 फीसदी तक इजाफा किया है। सरकार ने जिन आइटम्स पर कस्टम ड्यूटी बढ़ाई है उनमें टीवी, वॉशिंग मशीन, रेफ्रिजरेटर, AC, ज्वैलरी समेत कई घरेलू उपयोग के सामान हैं। 2017-18 में इन आइटम्स के इम्पोर्ट का कुल मूल्य 86,000 करोड़ रुपये था।

किस आइटम पर कितनी ड्यूटी?

  • वॉशिंग मशीन, रेफ्रिजरेटर्स, एयर कंडीशनर्स के आयात पर बेसिक कस्टम ड्यूटी 10 फीसदी से बढ़ाकर 20 फीसदी कर दी गई।
  • एयर कंडीशनर्स/फ्रिज के कंप्रेसर्स पर इंपोर्ट ड्यूटी को 7.5 फीसदी से बढ़ाकर 10 फीसदी तक की बढ़ोतरी कर दी गई है।
  • सोने-चांदी की इंपोर्टेड ज्वैलरी पर कस्टम ड्यूटी 15 फीसदी से बढ़ाकर 20 फीसदी कर दी गई है।
  • आर्टीफिशियल डायमंड्स पर कस्टम ड्यूटी 5 फीसदी से बढ़ाकर 7.50 फीसदी कर दी गई है।
  • प्लास्टिक किचनवेयर पर कस्टम ड्यूटी 10 से बढ़ाकर 15 फीसदी कर दी गई है।
  • ट्रैवल बैग, सूटकेस पर कस्टम ड्यूटी 10 फीसदी से बढ़ाकर 15 फीसदी की गई है।
  • स्पीकर्स पर कस्टम ड्यूटी 10 फीसदी से बढ़ाकर 15 फीसदी कर दी गई।
  • फुटवियर पर कस्टम ड्यूटी 20 फीसदी से बढ़ाकर 25 फीसदी कर दी गई है।
  • रेडियल कार टायर्स पर कस्टम ड्यूटी 10 फीसदी से बढ़ाकर 15 फीसदी कर दी।
  • इसके अलावा सरकार ने एविएशन टरबाइन फ्यूल पर 5 फीसदी कस्टम ड्यूटी लगा दी है

क्या है कस्टम ड्यूटी बढ़ाने की वजह?
माना जा रहा है कि डॉलर के मुकाबले लगातार कमजोर हो रहे रुपए को देखते हुए सरकार ने ये फैसला लिया है। भारत सरकार ने चालू खाता घाटे को नियंत्रण में रखने के लिए विदेशों से खरीदे जानेवाले कुछ गैर-जरूरी सामानों के आयात रोकने की रणनीति के तहत इन पर इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ाने का ऐलान किया है। इस फैसले से जहां गैर-जरूरी सामानों का आयात रुकेगा और डॉलर की खपत कम होगी, वहीं मेक इन इंडिया अभियान को भी बढ़ावा मिलेगा।

Created On :   26 Sept 2018 9:52 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story