खुशखबरी- पैन से आधार नंबर जोड़ने के लिए मिल सकता है 3 से 6 महीने समय

government may give 3 to 6 months more to link aadhar with pan
खुशखबरी- पैन से आधार नंबर जोड़ने के लिए मिल सकता है 3 से 6 महीने समय
खुशखबरी- पैन से आधार नंबर जोड़ने के लिए मिल सकता है 3 से 6 महीने समय

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आम जनता के लिए एक खुशखबरी है। सुप्रीम कोर्ट अगर आधार के पक्ष में फैसला सुनाता है तो सरकार पैन कार्ड को आधार से जोड़ने के लिए 3 से 6 महीने का और समय दे सकती है। उसके बाद संभावना है कि सरकार ऐसे सभी पैन कार्ड्स को निरस्त कर सकती है जो आधार से लिंक नहीं हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के इस निरस्तीकरण से सभी नकली पैन कार्ड खत्म हो जाएंगे और बेनामी लेनदेन को जड़ से खत्म किया जा सकेगा। इसी के ही साथ उन्होंने कहा कि यदि कोर्ट सरकार के फैसले को बरकरार रखती है तो इन कार्डों को आपस में जोड़ने के लिए 3 से 6 महीने का वक्त और मिल सकता है।

बता दें कि आयकर विभाग द्वारा जारी पैन संख्या को अभी आधार से जोड़ने की समय सीमा 31 दिसंबर तक है। सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को संकेत दिया है कि वह इस समय सीमा को 31 मार्च 2018 तक बढ़ा सकती है। नवंबर तक कुल 33 करोड़ पैन कार्ड धारकों में से 13.28 करोड़ को आधार से जोड़ा जा चुका है।
 

केवल पैन ही नहीं इनकों भी करना होगा आधार से लिंक
अगर अभी तक आपने डाकघर की योजनाओं के खाते आधार कार्ड से लिंक नहीं कराए हैं तो 31 दिसंबर तक करा लें। इसके बाद आपके खाते ब्लॉक कर दिए जाएंगे। इसी के ही साथ किसान विकास पत्र, राष्ट्रीय बचत पत्र, खाते, अन्य निवेश के खातों को भी आधार कार्ड से लिंक कराना आवश्यक है। 

मोबाइल नंबर को आधार कार्ड से लिंक कराना भी आवश्यक है नहीं तो आपका नबंर बंद हो जाएगा।

पेंशन, रसोई गैस और अन्य सामाजिक लाभ वाली सर्विस से आधार कार्ड लिंक कराने की तारीख 31 मार्च 2018 हो गई है। इसलिए किसी भी तरह की दिक्कत से बचने के लिए समय से सभी उपभोक्ता अपने आधार कार्ड लिंक करा लें।

घर बैठे करें मोबाइल को आधार से लिंक
मोबाइल नंबर को आधार कार्ड से लिंक करने के नियमों में बदलाव किया गया है। आधार अथॉरिटी यूआईडीएआई के मुताबिक अब टेलिकॉम कंपनियां घर बैठे मोबाइल नंबर को आधार से लिंक करने की सुविधा देंगी। इसमें आईवीआरएस और कंपनियों की वेबसाइट के जरिए लिंक करने की सुविधा है।

इन सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए आपको एक शर्त पूरी करनी होगी। दरअसल घर बैठे अपने मोबाइल नंबर को आधार से लिंक करने की सुविधा का लाभ वही लोग उठा सकते हैं, जिनका कम से कम एक मोबाइल नंबर आधार से पहले ही लिंक है। यदि आपका एक भी मोबाइल नंबर आधार से लिंक नहीं है, तो आपको इसके लिए स्टोर जाना जरूरी होगा और यहां आपको अपना बायोमैट्रिक भी देना होगा। घर बैठे मोबाइल नंबर लिंक को आधार से लिंक करने के लिए आपके पहले से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ही वन टाइम पासवर्ड  आएगा। यदि आपके पास आधार के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर नहीं है तो आपको सबसे पहले एक मोबाइल नंबर टेलिकॉम सर्विस प्रोवाइडर के नजदीकी स्टोर रजिस्टर कराना होगा। एक बार आपने ये एक काम कर दिया तो इसके बाद आप अपने अन्य मोबाइल नंबर को आधार से लिंक कर सकते हैं।

 

Created On :   3 Dec 2017 3:34 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story