2.50 रुपए सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, 5 रुपए तक कम हो सकते हैं दाम

By - Bhaskar Hindi |4 Oct 2018 1:00 PM IST
2.50 रुपए सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, 5 रुपए तक कम हो सकते हैं दाम
हाईलाइट
- इस कटौती में रेवेन्यू विभाग को 1.50 रुपये और OMC को एक रुपये वहन करना होगा।
- पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों से सरकार ने दी राहत
- सरकार ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 2.50 रुपये प्रति लीटर की कटौती का ऐलान किया है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर देश की जनता को राहत दी है। केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने गुरुवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में तत्काल प्रभाव से 2.50 रुपये प्रति लीटर की कटौती का ऐलान किया। मंत्री जेटली ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि केंद्र सरकार ने एक्साइज ड्यूटी में 1.50 रुपए की कटौती की है, जबकि 1 रुपए का वहन ऑयल मार्केटिंग कंपनियों को करना होगा। केंद्र ने राज्यों से भी 2.50 रुपए वैट कम करने के लिए लिखा है।
We are writing to the state govts that as the central govt is cutting Rs 2.50 on both petrol diesel, they do the same: FM Arun Jaitley pic.twitter.com/7QQ6TFrsnJ
— ANI (@ANI) October 4, 2018
Created On :   4 Oct 2018 3:47 PM IST
Next Story