पंजाब में 200 लाख टन के करीब हो चुकी धान की सरकारी खरीद

Government procurement of paddy close to 200 lakh tonnes in Punjab
पंजाब में 200 लाख टन के करीब हो चुकी धान की सरकारी खरीद
पंजाब में 200 लाख टन के करीब हो चुकी धान की सरकारी खरीद
हाईलाइट
  • पंजाब में 200 लाख टन के करीब हो चुकी धान की सरकारी खरीद

नई दिल्ली, 18 नवंबर (आईएएनएस)। पंजाब में धान की सरकारी खरीद चालू खरीफ विपणन सीजन में 200 लाख टन के करीब हो चुकी है, जोकि अब तक देशभर में हुई कुल खरीद का 69 फीसदी है। देशभर में सरकारी एजेंसियों ने किसानों से 17 नवंबर तक 286.79 लाख टन धान खरीदा है, जबकि पिछले साल इसी अवधि के दौरान 241.78 लाख टन धान की खरीद हुई थी।

धान की सरकारी खरीद के ये आंकड़े बुधवार को केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय से मिली। आंकड़ों के अनुसार, सरकारी एजेंसियों ने किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी)पर पिछले साल से 18.61 फीसदी ज्यादा धान की खरीद की है। पंजाब में 199.32 लाख टन धान की खरीद हुई है, जोकि कुल खरीद का 69.41 फीसदी है। धान की कुल खरीद में हरियाणा का योगदान 19 फीसदी है जबकि अन्य राज्यों का योगदान 12 फीसदी से भी कम है। इससे जाहिर होता है कि पंजाब और हरियाणा के अलावा अन्य राज्यों में धान की सरकारी खरीद की रफ्तार अभी काफी सुस्त है।

सरकार ने चालू खरीफ सीजन के लिए धान का एमएसपी 1,868 रुपये (कॉमन ग्रेड) प्रतिक्विंटल तय किया है जबकि ग्रेड-ए धान का एमएसपी 1,888 रुपये प्रतिक्विंटल तय किया है। मंत्रालय ने बताया कि अब तक 24.78 लाख किसानों से एमएसपी पर खरीदे गए धान का मूल्य 54147.38 करोड़ रुपये है।

वहीं, मूंग, उड़द, मूंगफली की सरकारी खरीद 17 नवंबर तक 60100.06 टन हुई है।

इसके अलावा, भारतीय कपास निगम द्वारा किसानों से एमएसपी पर करीब 16,04,413 गांठ (एक गांठ में 170 किलो) कपास की खरीद की गई है।

पीएमजे/आरएचए

Created On :   18 Nov 2020 5:01 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story