13 बैंकों का खुलासा- 5800 कंपनियां कालेधन के फर्जीवाड़े में शामिल

government receives critical inputs from 13 banks
13 बैंकों का खुलासा- 5800 कंपनियां कालेधन के फर्जीवाड़े में शामिल
13 बैंकों का खुलासा- 5800 कंपनियां कालेधन के फर्जीवाड़े में शामिल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कालेधन पर सरकार को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। 13 बैंकों ने नोटबंदी के बाद हुए लेन-देन पर सरकार को पहली रिपोर्ट सौंपी है। इस रिपोर्ट के मुताबिक इन फर्जी कंपनियों में से कुछ के 100 से ज्यादा खाते हैं। इन कंपनियों ने नोटबंदी के बाद खातों में करोड़ों रुपया जमा किया है। फिलहाल ऐसी 5800 से ज्यादा कंपनियों के आंकड़े सामने आए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक कंपनी के 2134 खातों की भी जानकारी मिली है।

कुछ कंपनियों के 100 से ज्यादा खाते

नोटबंदी के दौरान फर्जी कंपनियों के जरिए बड़े पैमाने पर कालेधन को सफेद करने के खेल का खुलासा हुआ है। 13 बैंकों ने केंद्र सरकार को फर्जी कंपनियों के बारे में जानकारी मुहैया कराई हैं, जिन्होंने नोटबंदी के दौरान कालेधन को सफेद किया था। सरकार को दी गई जानकारी के मुताबिक इन फर्जी कंपनियों में से कुछ के 100 से ज्यादा खाते हैं। इन कंपनियों ने नोटबंदी के बाद खातों में करोड़ों रुपया जमा किया। फिलहाल ऐसी 5800 से ज्यादा कंपनियों के आंकड़े सामने आए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक कंपनी के 2134 खातों की भी जानकारी मिली है।

बता दें कि कालेधन के खिलाफ चलाई जा रही सरकार की मुहिम में 2 लाख से ज्यादा कंपनियों के रजिस्ट्रेशन रद्द किए गए। नोटबंदी से पहले इन फर्जी कंपनियों के खातों में जहां मामूली रकम जमा थी वहीं नोटबंदी के बाद इनमें अचानक करोड़ों रुपये जमा कर दिए गए।

नोटबंदी से पहले इन सभी कंपनियों के खातों में 22 करोड़ रुपए मौजूद थे, जो कि नोटबंदी के बाद 4573 करोड़ हो गए। इस साल की शुरुआत में 2,09,032 कंपनियां रजिस्टर की गईं। वित्तमंत्री अरुण जेटली ने पहले ही कहा था कि वो फर्जी कंपनियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे।

Created On :   6 Oct 2017 2:28 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story