आम आदमी को राहत, 2 रुपये सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल

Government reduced basic excise duty on petrol-diesel by 2 Rs./L
आम आदमी को राहत, 2 रुपये सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल
आम आदमी को राहत, 2 रुपये सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश के कुछ हिस्सों में पेट्रोल के भाव 80 पार होने के बाद निशाने पर आई केन्द्र सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है। सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर बेसिक एक्साइज ड्यूटी को 2 रुपए/लीटर घटा दिया है। रात 12 बजे से यह लागू हो गया। वित्त मंत्रालय ने मंगलवार शाम को एक ट्वीट करके यह जानकारी दी है।

वित्त मंत्रालय ने ट्वीट कर कहा कि यह आदेश 4 अक्टूबर से लागू हो जाएगा। वित्त मंत्रालय ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि बेसिक एक्साइज ड्यूटी में की गई इस कमी से सरकार को रेवेन्यू में सालाना 26,000 करोड़ रुपए का नुकसान होगा। मंत्रालय का कहना है कि यह फैसला आम आदमी को राहत पहुंचाने के उद्देश्य के लिया गया है।

गौरतलब है कि तीन साल में केन्द्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल में 126% की बढ़ोतरी की है। पेट्रोल-डीजल के दामों में आई जबरदस्त उछाल के चलते पिछले कुछ दिनों से मोदी सरकार आलोचना के घेरे में थी। इस मुद्दे पर पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने पिछले दिनों कहा था कि पेट्रोल, डीजल के दाम दिवाली तक नीचे आ सकते हैं। उन्होंने पेट्रोल-डीजल को GST के दायरे में लाने की भी बात कही थी।

Created On :   3 Oct 2017 8:23 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story