यात्रियों से वसूला जाएगा उच्च विमानन सुरक्षा शुल्क, पहले से ज्यादा देना होगा पैसा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने 1 सितंबर से घरेलू और अंतरराष्ट्रीय यात्रियों से उच्च विमानन सुरक्षा शुल्क (एएसएफ) वसूलने का फैसला किया है। वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। अधिकारीयों ने कहा कि हवाई यात्रा थोड़ा महंगा होगा और घरेलू यात्रियों के लिए एएसएफ को अगले महीने से शुरू होने वाले 150 रुपये से बढ़ाकर 160 रुपये कर दिया जाएगा और अंतरराष्ट्रीय यात्री 1 सितंबर से एएसएफ के रूप में 4.85 अमेरिकी डॉलर के बदले 5.2 अमेरिकी डॉलर का भुगतान करेंगे।
एयरलाइंस यात्रियों द्वारा टिकट बुक किए जाने के समय एएसएफ वसूलती है फिर सरकार को देती है। एएसएफ का काम देश भर के हवाई अड्डों पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए किया जाता है। मंत्रालय ने पिछले साल भी ASF को बढ़ाया था।
7 जून, 2019 को मंत्रालय ने कहा कि घरेलू यात्रियों को एएसएफ के रूप में 130 रुपये के बजाय 150 रुपये का शुल्क देना होगा और अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को 1 जुलाई, 2019 से एएसएफ के रूप में 3.25 अमेरिकी डॉलर के बजाय 4.85 अमेरिकी डॉलर का शुल्क लिया जाएगा।
कोरोनावायरस महामारी को देखते हुए भारत और अन्य देशों में लगाए गए यात्रा प्रतिबंधों के कारण विमानन क्षेत्र काफी प्रभावित हुआ है। भारत में सभी एयरलाइनों ने नकदी की सुरक्षा के लिए वेतन में कटौती, बिना वेतन के छुट्टी जैसे मजबूत उपाय किए हैं।
Created On :   20 Aug 2020 5:57 PM IST