सरकार ने शुरू की बिटकॉइन को रेग्युलेट करने की तैयारी

Government Wants To Make New Bill To Regulate Bitcoin
सरकार ने शुरू की बिटकॉइन को रेग्युलेट करने की तैयारी
सरकार ने शुरू की बिटकॉइन को रेग्युलेट करने की तैयारी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सरकार क्रिप्टोकरंसी बिटकाॅइन को लीगल करने पर विचार कर रही है, इसके लिए सरकार ने बिटकाॅइन को वैद्य करने के लिए बिल लाने की तैयारी कर ली है। आरबीआई ने इस समय  क्रिप्टोकरंसी बिटकाॅइन पर हर तरह से रोक लगाई हुई है और कहा है कि अगर यूजर बिटकाॅइन में निवेश करता है तो वह खुद ही इसमें नुकसान और धोखाधड़ी के लिए जिम्मेदार होगा। अगर बिल की मौजूदा स्थिति देखे तो बिटकाॅइन का उपयोग कर आप कारोबार नहीं कर सकते लेकिन संपत्ति के एवज में इसका उपयोग किया जा सकता है।

आरबीआई और आयकर विभाग ने इस बिल का विरोध करते हुए कहा है कि इससे काले धन को बढ़ावा मिलेगा और इस तरह की करंसी का नियंत्रण बहुत ही ज्यादा मुश्किल है। आरबीआई ने भी बिटकाॅइन के समर्थन करने वाले बिल का विरोध किया है, रिजर्व बैंक का कहना है कि वर्चुअल करंसी बिटकाॅइन का उपयोग किसी भी तरह की संपत्ति के बदले नही होना चाहिए।

वित्त मंत्रालय बहुत जल्द ही आरबीआई और आयकर विभाग के साथ इस बिल के सम्बन्ध में मीटिंग कर सकता है। वित्त मंत्रालय की कोशिश रहेगी की आयकर विभाग और आरबीआई का रूझान इस बिल की तरफ झुकाया जा सके। गौरतलब है कि मंत्रालय इस बिल को लाने के पक्ष में है।

सरकार द्वारा लाए गए बिल में क्रिप्टोकरंसी या वर्चुअल करंसी का उपयोग आप संपत्ति के एवज में कर सकते हैं, लेकिन इसे खरीदने और बेचने पर पाबंदी होगी। क्रिप्टोकरंसी की खरीदी क्रेडिट कार्ड और कर्ज लेकर नहीं कर सकेंगे। बिटकाॅइन बनाने वाले और बेचने खरीदने वाले दलाल को अनिवार्य रूप से रजिस्ट्रेशन कराना होगा, और अथाॅरिटी द्वारा इसके लेन देन की जांच की जाएगी और इसपर नजर रखी जाएगी।

लोगो में बढ़ रही चिंता
आरबीआई का फैसला बिटकाॅइन ग्राहको के बीच चिंता का विषय बना हुआ है। आरबीआई ने हाल ही में क्रिप्टोकरंसी बिटकाॅइन पर भारत में रोक लगा दी है, जिससे बिटकाॅइन निवेशको को उनका पैसा डूबता नजर आ रहा है। इस स्थिति में लोग कम कीमत में भी बिटकाॅइन में किये अपने निवेश को बेचने को तैयार हैं।

Created On :   15 April 2018 6:13 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story