दिल्ली में टमाटर और प्याज के दाम बढ़े, सरकार ने कहा, कालाबाजारी करने वालों पर होगी कार्रवाई

Govt Orders Action To Control Tomato Prices Soar in delhi
दिल्ली में टमाटर और प्याज के दाम बढ़े, सरकार ने कहा, कालाबाजारी करने वालों पर होगी कार्रवाई
दिल्ली में टमाटर और प्याज के दाम बढ़े, सरकार ने कहा, कालाबाजारी करने वालों पर होगी कार्रवाई

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली में प्याज और टमाटर के दाम एक फिर बढ़ गए हैं। सूत्रों की मानें तो टमाटर के दाम 60-70 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुच गए हैं। बढ़ते दाम को ध्यान में रखते हुए खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री इमरान हुसैन ने शुक्रवार को जमाखोरों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री कार्यालय की ओर से बयान जारी कर कहा गया कि, टमाटर और प्याज के दाम में बिना किसी कारण जो बढ़ोतरी हो रही है वो जमाखोरी की तरफ इशारा कर रही है। इस दौरान उन्होंने खुफिया सेल, प्रवर्तन शाखा, विभाग के सर्किल कार्यालयों, अधिकारियों और दिल्ली कृषि विपणन बोर्ड को बाजारों में सक्रियता बढ़ाकर जमाखोरों और कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

इस मामले में संबंधित विभाग ने संज्ञान लिया है। टमाटर का यह भाव अक्टूबर के दौरान रहे औसत भाव की तुलना में काफी ज्यादा है। टमाटर के साथ प्याज के दाम में भी अक्टूबर की तुलना में वृद्दि हुई है। दरअसल, आजादपुर, ओखला, गाजीपुर और केशोपुर जैसी थोक मंडियों में रात में ही सब्जियां पहुंच जाती हैं। यहां से खुदरा व्यापारियों को बेच दी जाती है। इसे देखते हुए इमरान हुसैन ने अधिकारियों को सुबह-सुबह इन मंडियों के निरीक्षण के निर्देश दिए। साथ ही विक्रेताओं और आढ़तियों के गोदामों की जांच करने को भी कहा। समीक्षा के दौरान उन्होंने खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग को छापेमारी की अनुमति जारी करने और टीमों की मदद के लिए संबंधित इलाके के एसएचओ को सहायता के लिए पहले सूचित करने के लिए कहा।

हाल ही में एलपीजी के दामों में भी वृद्धि दर्ज की गई है। बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर में बड़ा इजाफा हुआ है। अगर राजधानी दिल्ली की बात करें तो दिल्ली में 14।2 किलो वाला बिना सब्सिडी का सिलेंडर अब आपको 742 रुपए का मिलेगा, जिसके लिए पहले आपको 649 रुपए देने होते थे।

आपको बता दें कि सरकार ने तेल कंपनियों को आदेश दिया है कि वो एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में नियमित तौर पर इजाफा करें ताकि मार्च 2018 तक इस पर सब्सिडी को पूरी तरह से खत्म किया जा सके। राजधानी दिल्ली में अब सब्सिडाइज्ड 14।2 किलो एलपीजी सिलेंडर की कीमत 488।68 रुपए होगी। 

 

Created On :   4 Nov 2017 5:41 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story