बुनियादी सेक्टर में जून के दौरान उत्पादन में 0.4 फीसदी की कमी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जून महीने में देश के 8 बुनियादी उद्योगों (कोर सेक्टर) की ग्रोथ रेट में आई जबरदस्त गिरावट देश की अर्थव्यवस्था के लिए चुनौतीपूर्ण नजर आ रही है। जून माह में ग्रोथ रेट कम होकर 0.4 फीसदी हो गई। पिछले साल इसी जून महीने में 8 बुनियादी सेक्टर का ग्रोथ रेट 7 फीसदी थी।
जानकारी के अनुसार 8 बुनियादी सेक्टर में कोयला, कच्चा तेल, प्राकृतिक गैस, रिफायनरी प्रॉडक्ट्स, फर्टिलाइजर, इस्पात, सीमेंट और बिजली उत्पादन शामिल है। पिछले महीने मई में कोर सेक्टर के उत्पादन में 4.1 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई थी। आठ बुनियादी सेक्टर के ग्रोथ रेट से देश की अर्थव्यवस्था की हालत का अंदाजा लगाया जाता है।
वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले पिछले साल जून में कोयला उत्पादन में 6.7 फीसदी, फर्टिलाइजर उत्पादन में 3.6 फीसदी और सीमेंट उत्पादन में 5.8 फीसदी की गिरावट आई है। जून 2016 के मुकाबले जून, 2017 में बिजली उत्पादन 0.7 फीसदी, इस्पात उत्पादन 5.8 फीसदी, प्राकृतिक गैस का उत्पादन 6.4 फीसदी और कच्चे तेल का उत्पादन 0.6 फीसदी बढ़ा है।
गौरतलब है कि पिछले वित्त वर्ष की आखिरी तिमाही में जीडीपी की ग्रोथ रेट कम होकर 6.1 फीसदी हो गई। पिछले वित्त वर्ष 2016-17 की आखिरी तिमाही में ग्रोथ रेट के कम होकर 6.1 फीसदी होने की वजह से पूरे वित्त वर्ष के लिए जीडीपी की दर कम होकर 7.1 फीसदी हो गई।

Created On :   31 July 2017 8:29 PM IST