मोदी सरकार के लिए खुशखबरी वर्ल्ड बैंक ने की GST की तारीफ

gst a tectonic shift takes india closer to 8 percent plus growth says world bank
मोदी सरकार के लिए खुशखबरी वर्ल्ड बैंक ने की GST की तारीफ
मोदी सरकार के लिए खुशखबरी वर्ल्ड बैंक ने की GST की तारीफ

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जीएसटी को लेकर कई  बार आलोचना का शिकार हो चुकी नरेंद्र मोदी सरकार के लिए वर्ल्ड बैंक का ये बयान राहत देने वाला है। दरअसल वर्ल्ड बैंक के भारत प्रमुख जुनैद अहमद ने उद्योग मंडल के एक कार्यक्रम में कहा, जीएसटी को लागू होना एक संरचनात्मक बदलाव है। इससे 8 फीसदी से अधिक की वृद्धि की संभावना मजबूत हुई है।

जुनैद अहमद ने कहा, "भारत आज संभवत: आठ प्रतिशत से अधिक वृद्धि दर हासिल करने की कगार पर है, क्योंकि भारत ने देश को एक बाजार में बदलने का बहुत साहसिक कदम उठाया है। इसीलिए जीएसटी का लागू होना एक संरचनात्मक बदलाव है।" बता दें कि 2016-17 में देश की जीडीपी विकास दर 7.1 प्रतिशत तथा चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 5.7 प्रतिशत थी।

सरकार की चिंता 
मोदी सरकार के लिए 2017-18 की पहली तिमाही में आर्थिक वृद्धि 5.7 रही जो चिंता का विषय बना हुआ है। वहीं 2016-17 के पहली तिमाही में यह 7.1 तक रही तथा पिछली तिमाही जनवरी-मार्च तिमाही में 6.1 प्रतिशत रही थी।
 

Created On :   20 Sep 2017 8:02 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story