जीएसटी संग्रह अक्टूबर में 1 लाख करोड़ के पार

GST collection crosses 1 lakh crore in October
जीएसटी संग्रह अक्टूबर में 1 लाख करोड़ के पार
जीएसटी संग्रह अक्टूबर में 1 लाख करोड़ के पार
हाईलाइट
  • जीएसटी संग्रह अक्टूबर में 1 लाख करोड़ के पार

नई दिल्ली, 1 नवंबर (आईएएनएस)। वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह चालू वित्त वर्ष के दौरान पहली बार बीते महीने अक्टूबर में एक लाख करोड़ के पार चला गया। वित्त मंत्रालय की तरफ से रविवार को मिली जानकारी के अनुसार, बीते अक्टूबर 2020 में सकल जीएसटी संग्रह 1,05,155 करोड़ रुपये रहा।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि इस साल अक्टूबर में जीएसटी संग्रह पिछले साल के इसी महीने के मुकाबले 10 फीसदी ज्यादा है।

सकल जीएसटी राजस्व में सेंट्रल जीएसटी (सीजीएसटी) 19,193 करोड़ रुपये स्टेट जीएसटी (एसजीएसटी) 25,411 करोड़ रुपये और इंटिग्रेटेड जीएसटी (आईजीएसटी) 52,540 करोड़ रुपये (आयातित माल पर संग्रहित कर 23,375 करोड़ रुपये समेत) और उपकर 8,011 करोड़ रुपये (आयातित माल पर संग्रहित उपकर 932 करोड़ रुपये समेत) शमिल हैं।

वस्तुओं के आयात से प्राप्त राजस्व में अक्टूबर महीने के दौरान नौ फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई जबकि घरेलू लेन-देन से प्राप्त राजस्व (सेवा निर्यात समेत) पिछले साल के अक्टबूर से 11 फीसदी ज्यादा रहा।

वित्त मंत्रालय से मिली जानकारी से अनुसार, 31 अक्टूबर तक जीएसटीआर-3बी रिटर्न की कुल संख्या 80 लाख हो चुकी थी। वित्त मंत्रालय के अनुसार, जीएसटी राजस्व में जुलाई, अगस्त और सितंबर के मुकाबले वृद्धि से अर्थव्यवस्था में सुधार के संकेत मिलते हैं।

पीएमजे-एसकेपी

Created On :   1 Nov 2020 6:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story