सितंबर में जीएसटी संग्रह 95,480 करोड़ रुपये रहा

GST collection in September stood at Rs 95,480 crore
सितंबर में जीएसटी संग्रह 95,480 करोड़ रुपये रहा
सितंबर में जीएसटी संग्रह 95,480 करोड़ रुपये रहा
हाईलाइट
  • सितंबर में जीएसटी संग्रह 95
  • 480 करोड़ रुपये रहा

नई दिल्ली, 1 अक्टूबर (आईएएनएस)। वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह सितंबर में 95,480 करोड़ रुपये रहा। सितंबर के जीएसटी संग्रह में पिछले महीने अगस्त के संग्रह से काफी वृद्धि देखने को मिली है। एक आधिकारिक बयान में गुरुवार को यह जानकारी दी गई।

अगस्त में सकल जीएसटी संग्रह 86,449 करोड़ रुपये रहा।

वित्त मंत्रालय के बयान में कहा गया है, सितंबर 2020 के महीने में सकल जीएसटी राजस्व 95,480 करोड़ रुपये रहा। इसमें केंद्रीय जीएसटी 17,741 करोड़ रुपये, राज्य जीएसटी 23,131 करोड़ रुपये, एकीकृत जीएसटी 47,484 करोड़ रुपये (माल के आयात से प्राप्त 22,222 करोड़ रुपये समेत) और उपकर 7,124 करोड़ रुपये (माल के आयात पर एकत्र 788 करोड़ रुपये सहित) रहा।

सरकार ने नियमित निपटान के रूप में एकीकृत जीएसटी से केंद्रीय जीएसटी को 21,260 करोड़ रुपये और राज्य जीएसटी को 16,997 करोड़ रुपये दिए। नियमित निपटान के बाद सितंबर 2020 महीने में केंद्र सरकार और राज्य सरकारों द्वारा अर्जित कुल राजस्व केंद्रीय जीएसटी के लिए 39,001 करोड़ रुपये और राज्य जीएसटी के लिए 40,128 करोड़ रुपये रहा।

मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि सितंबर 2020 का जीएसटी संग्रह पिछले साल के इसी महीने के कुल जीएसटी संग्रह से चार प्रतिशत अधिक है। इस साल सितंबर में सालभर पहले की तुलना में माल के आयात से एकत्र कर 102 प्रतिशत और घरेलू लेनदेन (सेवाओं के आयात सहित) से राजस्व संग्रह 105 प्रतिशत रहा।

एकेके/एसजीके

Created On :   1 Oct 2020 1:00 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story