जीएसटी कटौती : टाटा मोटर्स ने इवी की कीमतें 80,000 रुपये तक घटाई

GST reduction: Tata Motors lowered Ivy prices by up to Rs 80,000
जीएसटी कटौती : टाटा मोटर्स ने इवी की कीमतें 80,000 रुपये तक घटाई
जीएसटी कटौती : टाटा मोटर्स ने इवी की कीमतें 80,000 रुपये तक घटाई
हाईलाइट
  • टाटा मोटर्स के अध्यक्ष (इलेक्ट्रिक मोबिलिटी कारोबार और कॉर्पोरेट रणनीति) शैलेष चंद्रा ने कहा
  • सरकार द्वारा हाल में ही की गई घोषणा के तहत सभी इलेक्ट्रिक संचालित वाहनों पर जीएसटी की दर 12 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी की गई है
  • वाहन दिग्गज टाटा मोटर्स ने गुरुवार को अपने इलेक्ट्रिकल वाहन (इवी) टिगोर इवी की कीमतों में 80
  • 000 रुपये तक की कटौती की जोकि हाल ही में सभी इलेक्ट्रिक वाहनों पर जीएसटी (वस्तु एवं सेवा
मुंबई, 1 अगस्त (आईएएनएस)। वाहन दिग्गज टाटा मोटर्स ने गुरुवार को अपने इलेक्ट्रिकल वाहन (इवी) टिगोर इवी की कीमतों में 80,000 रुपये तक की कटौती की जोकि हाल ही में सभी इलेक्ट्रिक वाहनों पर जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) की दरों में कटौती के बाद की गई है।

टाटा मोटर्स के अध्यक्ष (इलेक्ट्रिक मोबिलिटी कारोबार और कॉर्पोरेट रणनीति) शैलेष चंद्रा ने कहा, सरकार द्वारा हाल में ही की गई घोषणा के तहत सभी इलेक्ट्रिक संचालित वाहनों पर जीएसटी की दर 12 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी की गई है। इसके कारण टाटार मोटर्स के इवी वाहनों की कीमतों में 80,000 रुपये तक की कटौती की गई है, जो अगस्त 2019 से लागू होगी।

हाल ही में जीएसटी परिषद ने सभी इलेक्ट्रिक संचालित वाहनों पर जीएसटी की दर 12 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी की थी।

कंपनी ने कहा कि टिगोर इवी के सभी वेरिएंट्स - एक्सई (बेस), एक्सएम (प्रीमियम) और एक्सटी (हाई) की कीमतों में कमी की गई है।

टाइगर इवी की पहले कीमत 12.35 लाख रुपये से 12.71 लाख रुपये (ईएसपी मुंबई) थी, जो अब ग्राहकों को 11.58 लाख रुपये से लेकर 11.92 लाख रुपये में उपलब्ध होगी।

--आईएएनएस

Created On :   1 Aug 2019 5:00 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story