GST टैक्स स्लैब में बदलाव से सरकार को 10 हजार करोड़ रुपए का नुकसान 

gst tax collection decreased this month due to change in tax slaves
GST टैक्स स्लैब में बदलाव से सरकार को 10 हजार करोड़ रुपए का नुकसान 
GST टैक्स स्लैब में बदलाव से सरकार को 10 हजार करोड़ रुपए का नुकसान 

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। टैक्स स्लैब में हुए बदलाव से GST कलेक्शन में बड़ी कमी आई है। वित्त मंत्रालय द्वारा सोमवार को जारी किए आकड़ों के अनुसार 27 नवंबर तक जीएसटी रिटर्न्स से 83,346 करोड़ रुपए जुटाए गए हैं वहीं अक्टूबर में 95,131 करोड़  रुपए का कलेक्शन हुआ था। इन आकड़ों के आधार पर सरकारी खजाने में 10 हजार करोड़ का घाटा हुआ है। 

गौरतलब है कि सरकार को यह घाटा टैक्स स्लैब में किए गए बदलाव के चलते हुआ है। वित्त मंत्रालय ने बताया कि  95.9 लाख टैक्सपेयर्स अबतक रजिस्टर हुए हैं। इनमें 15.1 लाख कम्पोजिशन डीलर्स हैं जो हर तिमाही में रिटर्न फाइल करते हैं। इस माह अक्टूबर से 26 नवंबर तक 50.1 लाख रिटर्न्स फाइल हुए हैं। 
 

आपको बता दें कि सरकार ने राज्यों को जुलाई और अगस्त महीने के लिए 10,806 करोड़ रुपए मुआवजे के रुप में जारी किए हैं। इसके साथ ही सितंबर और अक्टूबर महीने के लिए 13,695 करोड़ रुपए कंपोजिशन के तौर पर जारी किए। गौरतलब है कि देश में GST 1 जुलाई को लागू हुआ था और इसे लागू हुए 4 महीने हो गए हैं।

 

 

वित्त मंत्रालय ने जीएसटी के रेवन्यू में गिरावट को समझाते हुए बताया कि शुरुआत में इंटीग्रेटेड जीएसटी गुड्स के एक राज्य से दूसरे राज्य में ट्रांसफर करने पर लिया जाता था। GST कलेक्शन जुलाई में 95000 करोड़, अगस्त में 91000 करोड़ और सितंबर में 92150 करोड़ रुपये का कलेक्शन हुआ था। 

गौरतलब है कि जीएसटी की दरों को लेकर हो रहे विरोध के बाद सरकार ने 10 नवंबर को 211 वस्तुओं के टैक्स घटा दिए थे। 28 प्रतिशत के टैक्स की वस्तुओं को 227 से घटाकर सिर्फ 50 कर दिया था। 

Created On :   27 Nov 2017 10:40 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story