GST टैक्स स्लैब में बदलाव से सरकार को 10 हजार करोड़ रुपए का नुकसान

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। टैक्स स्लैब में हुए बदलाव से GST कलेक्शन में बड़ी कमी आई है। वित्त मंत्रालय द्वारा सोमवार को जारी किए आकड़ों के अनुसार 27 नवंबर तक जीएसटी रिटर्न्स से 83,346 करोड़ रुपए जुटाए गए हैं वहीं अक्टूबर में 95,131 करोड़ रुपए का कलेक्शन हुआ था। इन आकड़ों के आधार पर सरकारी खजाने में 10 हजार करोड़ का घाटा हुआ है।
गौरतलब है कि सरकार को यह घाटा टैक्स स्लैब में किए गए बदलाव के चलते हुआ है। वित्त मंत्रालय ने बताया कि 95.9 लाख टैक्सपेयर्स अबतक रजिस्टर हुए हैं। इनमें 15.1 लाख कम्पोजिशन डीलर्स हैं जो हर तिमाही में रिटर्न फाइल करते हैं। इस माह अक्टूबर से 26 नवंबर तक 50.1 लाख रिटर्न्स फाइल हुए हैं।
Rs 83,346 crores collected under GST for the month of October 2017, received in November (upto 27th Nov 2017) https://t.co/i26F7J6S9s
— Ministry of Finance (@FinMinIndia) November 27, 2017
आपको बता दें कि सरकार ने राज्यों को जुलाई और अगस्त महीने के लिए 10,806 करोड़ रुपए मुआवजे के रुप में जारी किए हैं। इसके साथ ही सितंबर और अक्टूबर महीने के लिए 13,695 करोड़ रुपए कंपोजिशन के तौर पर जारी किए। गौरतलब है कि देश में GST 1 जुलाई को लागू हुआ था और इसे लागू हुए 4 महीने हो गए हैं।
50.1 lakh returns have been filed for the month of October till 26th November.
— Ministry of Finance (@FinMinIndia) November 27, 2017
वित्त मंत्रालय ने जीएसटी के रेवन्यू में गिरावट को समझाते हुए बताया कि शुरुआत में इंटीग्रेटेड जीएसटी गुड्स के एक राज्य से दूसरे राज्य में ट्रांसफर करने पर लिया जाता था। GST कलेक्शन जुलाई में 95000 करोड़, अगस्त में 91000 करोड़ और सितंबर में 92150 करोड़ रुपये का कलेक्शन हुआ था।
गौरतलब है कि जीएसटी की दरों को लेकर हो रहे विरोध के बाद सरकार ने 10 नवंबर को 211 वस्तुओं के टैक्स घटा दिए थे। 28 प्रतिशत के टैक्स की वस्तुओं को 227 से घटाकर सिर्फ 50 कर दिया था।
Created On :   27 Nov 2017 10:40 PM IST