जीएसटीएन ने जीएसटीआर-1 की निल फाइलिंग के लिए एसएमएस सुविधा लांच की

GSTN launches SMS facility for NIL filing of GSTR-1
जीएसटीएन ने जीएसटीआर-1 की निल फाइलिंग के लिए एसएमएस सुविधा लांच की
जीएसटीएन ने जीएसटीआर-1 की निल फाइलिंग के लिए एसएमएस सुविधा लांच की
हाईलाइट
  • जीएसटीएन ने जीएसटीआर-1 की निल फाइलिंग के लिए एसएमएस सुविधा लांच की

नई दिल्ली, 1 जुलाई (आईएएनएस)। जीएसटी प्रणाली की प्रौद्योगिकी रीढ़, वस्तु एवं सेवा कर नेटवर्क (जीएसटीएन) ने बुधवार को एसएमएस के जरिए जीएसटीआर-1 की निल फाइलिंग सुविधा लांच की।

इससे लगभग उन 12 लाख करदाताओं को लाभ होगा, जो अब जीएसटी पोर्टल में लॉगइन किए बगैर अपना रिटर्न दाखिल कर सकेंगे। इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए करदाताओं को एक निर्धारित फार्मेट में भेजने की जरूरत होगी।

एसएमएस के साथ ही पोर्टल पर रिटर्न दाखिल करने की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी।

फॉर्म जीएसटीआर-1 के लिए निल रिटर्न मासिक आधार पर और तिमाही आधार पर दाखिल किए जा सकते हैं। जीएसटीएन ने एक महीने के अंदर निल रिटर्न दाखिल करने के लिए एक के बाद एक एसएमएस सुविधा शुरू की है।

आठ जून से करदाताओं को जीएसटीआर-3बी रिटर्न एसएमएस के जरिए दाखिल करने की अनुमति मिली हुई है।

Created On :   1 July 2020 11:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story