फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दर बढ़ा कर ग्राहकों को लुभा रहा HDFC बैंक

HDFC luring customers by increasing interest rates on fixed deposits
फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दर बढ़ा कर ग्राहकों को लुभा रहा HDFC बैंक
फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दर बढ़ा कर ग्राहकों को लुभा रहा HDFC बैंक

 

डिजिटल डेस्क । ग्राहकों को फिक्स डिपॉजिट की ओर आकर्षित करने के लिए HDFC बैंक ने मियादी जमा (टर्म डिपॉजिट) पर ब्याज दर 100 बेसिस पॉइंट्स (1 प्रतिशत) तक बढ़ा दी। अब HDFC बैंक के ग्राहकों को 1 वर्ष से ज्यादा अवधि के लिए जमा रकम पर 7% और वरिष्ठ नागरिकों को 7.5 %ब्याज मिलेगा जबकि 1 करोड़ रुपए से ऊपर की रकम जमा करनेवा ले ग्राहक इससे भी ज्यादा रिटर्न पा सकेंगे। 

फिक्स्ड डिपॉजिट पर एचडीएफसी बैंक की ब्याज दरें

अब एचडीएफसी बैंक के ग्राहकों को 1 वर्ष के लिए जमा रकम पर 7 फीसद और वरिष्ठ नागरिकों को 7.5 % का ब्याज मिलेगा। जबकि 1 करोड़ रुपए से ऊपर की रकम जमा करनेवाले सामान्य ग्राहकों को 7.25 % और वरिष्ठ नागरिकों को 7.75 % का ब्याज मिलेगा।

एचडीएफसी बैंक में अभी ग्राहकों के 7.9 लाख करोड़ रुपये जमा हैं। यह रकम देश के सभी बैंकों में जमा धन का 7 % है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने फरवरी महीने में रिटेल टर्म डिपॉजिट (फिक्स्ड डिपॉजिट) की दरों को बढ़ा दिया था। बैंक ने कुल 9 अवधियों के लिए कराये जाने वाले फिक्स्ड डिपॉजिट में 0.10 से 0.50 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की थी। एसबीआई ने ये दरें 1 करोड़ से कम की जमा पर बढ़ाई थीं।

रिजर्व बैंक की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, 30 मार्च 2018 को बैंकों में कुल 115 लाख करोड़ रुपये जमा थे। जमा रकम में वृद्धि के लिहाज से यह महज 6.7 प्रतिशत रहा जबकि पिछले वित्त वर्ष यह आंकड़ा 15.3 प्रतिशत पर था। इस दौरान बैंकों ने 10.3 प्रतिशत की वृद्धि के साथ कुल 87 लाख करोड़ रुपये का कर्ज दिया। ध्यान रहे कि पिछले वित्त वर्ष में कर्ज देने का वृद्धि प्रतिशत 8.2 था। 

क्या होते हैं टर्म डिपॉजिट?

टर्म डिपॉजिट एक दम फिक्स्ड डिपॉजिट जैसे ही होते हैं। अंतर सिर्फ इतना होता है कि 3 महीने या उससे कम समय की अवधि के लिए जमा की गई राशि को टर्म डिपॉजिट और 6 महीने या उससे अधिक समय के लिए निवेश की गई राशि को फिक्स्ड डिपॉजिट यानी एफडी बोलते हैं। टर्म डिपॉजिट दरअसल उन निवेशकों के लिए होता है जो अपनी पूंजी पर बिना रिस्क लिए कम समय में अच्छा रिटर्न पाना चाहते हैं। टर्म डिपॉजिट कुछ दिनों से लेकर कुछ महीनों तक का हो सकता है।

Created On :   26 April 2018 1:27 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story