मप्र के महानगरों से शुरू होगी हेलीकॉप्टर सेवा : मंत्री
भोपाल, 16 दिसंबर(आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के महानगरों से पर्यटन स्थलों के लिए जल्द ही हेलीकॉप्टर सेवा शुरू होगी। यह घोषणा सोमवार को पर्यटन मंत्री सुरेंद्र सिंह बघेल ने की।
पर्यटन मंत्री बघेल ने सोमवार को संवाददाताओं से कहा, मध्यप्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पिछले एक साल में निवेशकों के लिए व्यापक, सरल एवं पारदर्शी पर्यटन नीति बनाई गई हैं। इंदौर, भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर महानगर से प्रदेश के पर्यटन स्थलों के लिए हेलीकॉप्टर सुविधा शीघ्र शुरू की जा रही है।
पर्यटन मंत्री बघेल ने बताया, मांडू उत्सव 28 दिसम्बर से एक जनवरी तक मांडव में भव्य रूप में आयोजित किया जाएगा। हनुमंतियां में 20 दिसम्बर से 20 जनवरी तक जल महोत्सव और 26 से 29 दिसम्बर तक मिंटो हाल भोपाल में रॉयल कजीन फूड फेस्टिवल आयोजित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि फूड फेस्टिवल में विभिन्न अंचलों की रॉयल फैमिली के व्यंजनों को उनके कुक्स द्वारा बनाया जाएगा। पर्यटन बोर्ड और संस्कृति विभाग के सहयोग से 11 और 12 जनवरी, 2020 को भोपाल में द ग्रेट इंटरनेशनल इयरली म्यूजिकल फेस्टिवल हृदय दृश्यम आयोजित किया जाएगा। नमस्ते-ओरछा समारोह छह से आठ मार्च तक ओरछा में आयोजित किया जा रहा है।
-- आईएएनएस
Created On :   16 Dec 2019 7:30 PM IST