ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी-2 में गृहमंत्री अमित शाह आज करेंगे भूमिपूजन

Home Minister Amit Shah will inaugurate Bhoomipujjan in Ground Breaking Ceremonial II
ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी-2 में गृहमंत्री अमित शाह आज करेंगे भूमिपूजन
ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी-2 में गृहमंत्री अमित शाह आज करेंगे भूमिपूजन
हाईलाइट
  • बीते वर्ष लखनऊ में इनवेस्टर्स समिट में हुए अनुबंधों को धरातल पर उतारने के लिए आज ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी-2 का आयोजन हो रहा है
  • उत्तर प्रदेश सरकार औद्योगिक विकास के दूसरे चरण की ओर आगे बढ़ रही है
लखनऊ, 28 जुलाई (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश सरकार औद्योगिक विकास के दूसरे चरण की ओर आगे बढ़ रही है। बीते वर्ष लखनऊ में इनवेस्टर्स समिट में हुए अनुबंधों को धरातल पर उतारने के लिए आज ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी-2 का आयोजन हो रहा है। समारोह में देश के गृहमंत्री अमित शाह भूमिपूजन करेंगे।

जिलाधिकारी कौषल राज ने बताया कि गोमती नगर स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में भूमिपूजन समारोह का उद्घाटन सत्र सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक चलेगा।

बतौर मुख्य अतिथि गृहमंत्री अमित शाह लगभग 65,000 करोड़ रुपये की 290 औद्योगिक परियोजनाओं का भूमिपूजन करेंगे। इस दौरान देश के प्रमुख नौ उद्यमी अपने विचार व्यक्त करेंगे। इसके बाद गृहमंत्री सहित राज्यपाल राम नाइक और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। सभी सत्रों की अध्यक्षता विभागीय मंत्री करेंगे, जबकि स्वागत भाषण औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना देंगे।

उन्होंने बताया कि ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी -2 में देश के शीर्ष नौ उद्योगपति अपनी निवेश योजनाओं के बारे में बताएंगे। इनमें अडानी समूह के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर गौतम अडानी, पेप्सिको इंडिया के सीईओ और प्रेजिडेंट अहमद अल शेख, आईटीसी के सीईओ संजीव पुरी, एचसीएल चेयरमैन शिव नाडर, टाटा संस के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन, सैमसंग इंडिया के सीईओ और प्रेजिडेंट एस.सी. हंग, टोरंट समूह के चेयरमैन सुधीर मेहता, मेदांता समूह के चेयरमैन डॉ. नरेश त्रेहन और फिक्की के प्रेसीडेंट संदीप सोमानी संबोधित करेंगे।

जिलाधिकारी ने बताया कि कार्यक्रम में उद्योगों पर आधारित छह सत्र भी होंगे। दोपहर दो बजे से साढ़े तीन बजे तक फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री, डिफेंस एंड एयरोस्पेस मैन्युफैक्च रिंगऔर इलेक्ट्रनिक्स मैन्युफैक्च रिंग पर अलग-अलग हल में सत्र चलेंगे। वहीं, दोपहर 3.45 से शाम 5.15 बजे तक टूरिज्म एंड फिल्म, इलेक्ट्रिक मोबिलिटी और पावर एंड रिन्युएबल एनर्जी पर केंद्रित सत्र आयोजित किए जाएंगे।

गौरतलब हो कि इन्वेस्टर्स समिट का समापन करने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आए थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में सम्पन्न इन्वेस्टर्स समिट में 4.28 लाख करोड़ के समझौते हुए थे। इसके बाद प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित पहली ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में मोदी ने 81 निवेश परियोजनाओं का शिलान्यास किया था। अब दूसरे ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में शाह एकमुश्त 290 निवेश परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।

-- आईएएनएस

Created On :   28 July 2019 6:30 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story