होंडा कार्स इंडिया ने नई जैज पेश की

Honda Cars India introduced new Jazz
होंडा कार्स इंडिया ने नई जैज पेश की
होंडा कार्स इंडिया ने नई जैज पेश की

नई दिल्ली, 26 अगस्त (आईएएनएस)। आटोमोबाइल मेजर होंडा कार्स इंडिया ने बुधवार को अपने हैचबैक मॉडल जैज का बिल्कुल नए और प्रीमियम वर्जन लॉन्च किए।

कम्पनी के मुताबिक इस मॉडल का मैनुएल वर्जन 7.49 से 8.83 लाख रुपये में उपलब्ध रहेगा जबकि इसके सीवीटी ऑटोमेटिक वर्जन की कीमत 8.49 से 9.73 लाख रुपये के बीच होगी।

होंडा कार्स इंडिया के अध्यक्ष और सीईओ गाकू नाकानीशी ने कहा कि कम्पनी कस्टमर सेंटीमेंट्स को ध्यान में रखकर अपने उत्पाद का नया वर्जन पेश कर रही है।

कम्पनी के बयान के मुताबिक नई जैज में होंडा बीएस-6 कम्पयाएंट 1.2 आई-वीटेक पेट्रोल इंजन लगा है। यह इंजन दोनों वर्जन में लगा है।

कम्पनी ने कहा है कि टेस्ट डाटा के मुताबिक नए मॉडल के दोनों वर्जन से 16.6 किलोमीटर प्रति लीटर का एवरेज मिलेगा।

 

जेएनएस

Created On :   26 Aug 2020 9:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story