मिड साइज 350-500 सीसी मोटरसाइकिल सेगमेंट में होंडा ने रखा कदम

Honda steps in mid-size 350-500cc motorcycle segment
मिड साइज 350-500 सीसी मोटरसाइकिल सेगमेंट में होंडा ने रखा कदम
मिड साइज 350-500 सीसी मोटरसाइकिल सेगमेंट में होंडा ने रखा कदम
हाईलाइट
  • मिड साइज 350-500 सीसी मोटरसाइकिल सेगमेंट में होंडा ने रखा कदम

नई दिल्ली, 30 सितंबर (आईएएनएस)। होंडा मोटारसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) भारत में मिड साइज 350-500 सीसी मोटरसाइकिल सेगमेंट में कदम रखने जा रहा है और इसी के अनुरूप कंपनी ने एच नेस-सीबी350 का अनावरण किया है, जिसे अक्टूबर के आखिर तक लॉन्च किया जाएगा।

यह नई पेशकश कंपनी की बिगविंग पोर्टफोलियो से तीसरा बीएस-6 मॉडल होगा, जो एक एक्सक्लूसिव प्रीमियम बाइक वर्टिकल है। इसकी कीमत 1.90 लाख रुपये के आसपास होने की उम्मीद है।

कंपनी ने अपने एक बयान में कहा, एच नेस-सीबी350 में एक 350 सीसी का एक बेहद शक्तिशाली, 4 स्ट्रोक एयरकूल्ड, ओएचसी सिंगल-सिलेंडर है, जो पीजीएम-एफआई तकनीकि से लैस है। यह 3000 आरपीएम पर 30एनएम पीक टार्क जेनरेट करता है, जो नियमित रूप से इस्तेमाल करने की दृष्टि से उपयुक्त है।

इसके अलावा, बाइक में सामने और पीछे की ओर अधिक दृश्यता के लिए फूल एलईडी सेटअप है। साथ ही इसमें डुअल डिस्क ब्रेक, डुअल चैनल एबीएस और 15 लीटर का एक फ्यूल टैंक भी हैं

कंपनी के सीबी ब्रांड का एक लंबा इतिहास रहा है, जिसकी शुरुआत सन् 1952 में सीबी92 से हुई थी।

एएसएन/एसजीके

Created On :   30 Sep 2020 2:31 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story