आधार के साथ अपनी एलआईसी पॉलिसी को ऐसे करें लिंक

डिजिटल डेस्क,भोपाल। आधार कार्ड को आपकी हर जरूरी चीज से लिंक किया जा रहा है। खासकर जिनसे आपकी फाइनेंशियल डीटेल्स मिल सकती है। इसे मॉबाइल नंबर, बैंक खाता, इंटरनेट सेवा और ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स से भी लिंक करना अनिवार्य कर दिया है। अब इसे एलआईसी (लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन) पॉलिसी को भी आधार से लिंक करना होगा। सरकार के निर्देश अनुसार पॉलिसियों को आधार और पैन को लिंक करना होगा, लेकिन आधार और पॉलिसी को लेकर ग्राहकों में असमंजस की स्थिति है। कई पॉलिसी धारकों के पास इसे लेकर SMS आ रहे है। इसके लिए सरकार ने बीमा कंपनियों को ग्राहको को SMS के जरिए आधार नंबर की जानकारी देने को लेकर आगाह किया है। LIC ने कहा कि कंपनी ने ऐसा कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं किया है, जिसमें पॉलिसी के साथ आधार संख्या को जोड़ने की बात कही गई हो।
LIC ने एक नोटिस में कहा, "हमारा ध्यान सोशल मीडिया में आए कुछ संदेशों की ओर गया है। इसमें हमारा लोगो का इस्तेमाल कर पॉलिसीधारकों से SMS भेजकर आधार से पॉलिसी को जोड़ने को कहा गया है।" कंपनी के अनुसार, हमने ऐसा कोई संदेश किसी ग्राहक को नहीं भेजा है। साथ ही SMS के जरिए आधार संख्या को पॉलिसी से जोड़ने की कोई सुविधा नहीं है। IRDA ने हाल ही में कहा था कि आधार संख्या को बीमा पॉलिसी से जोड़ना अनिवार्य है। नियामक ने बीमा कंपनियों से नियमों का पालन करने को कहा है।
LIC ने अपनी वेबसाइट- licindia.in- पर आधार और पैन ऑनलाइन के साथ नीतियों को जोड़ने के लिए सही तरीके बताए हैं।
- LIC की वेबसाइट पर लॉग इन करें। LIC के होमपेज पर LIC नीतियों के साथ आधार और पैन को जोड़ने के लिए लिंक प्रदर्शित किया गया है।
- लिंक पर क्लिक करें और LIC आपको टू-डू चैकलिस्ट देता है, जिसमें लिखा है निर्देश पढ़ें।
- यूआईडीएआई के साथ पंजीकृत मोबाइल नंबर दर्ज किए जाने का ऑप्शन है। इसके बाद नंबर अंकित करें और नंबर पर भेजा गया ओटीपी नंबर को लिखें।
- आपके मोबाइल नंबर को आधार में अपडेट नहीं किया गया है, तो आधार कार्ड के लिए LIC शाखा कार्यालय से संपर्क करें।
- चैकलिस्ट को पढ़ने के बाद, पृष्ठ के निचले भाग में आगे बढ़ने के बटन पर क्लिक करें और जानकारी हासिल करें।
Created On :   1 Dec 2017 1:58 PM IST