एक अप्रैल से होंगे टैक्स नियमों में बदलाव, निवेश से ऐसे करें टैक्स बचत?

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। नए वित्त वर्ष की शुरुआत होने में मात्र तीन दिन बचे हैं। 1 अप्रैल से शुरू हो रहे इस नए वित्त वर्ष में कई सारे महत्वपूर्ण वित्तीय बदलाव होने वाले हैं। मगर सबसे अहम् सवाल तो यह है कि क्या हमने नए वित्त वर्ष में अपने टैक्स को बचने के लिए क्या कोई प्लानिंग की है अथवा नहीं? क्या हमने टैक्स को बचाने के लिए इस्तेमाल होने वाले सभी साधनों का इस्तेमाल किया है अथवा नहीं? अगर आपने यह सब नहीं किया है, तो आप इस चेकलिस्ट के जरिये अपने नए वित्त वर्ष में टैक्स बचत के उपायों की समीक्षा कर सकते हैं। साथ ही साथ 1 अप्रैल 2018 से होने वाले वित्तीय बदलावों के सम्बन्ध में भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
1- ऑनलाइन निवेश से करें टैक्स बचत
31 मार्च को समाप्त हो रहे वित्तीय वर्ष के लिए क्या आपने टैक्स की बचत करने के लिए जरूरी निवेश किए हैं? बता दें कि अगले गुरूवार और शुक्रवार को महावीर जयंती और गुड फ्राइडे के उपलक्ष में बैंकों में छुट्टियां हैं। ऐसे में सिर्फ शनिवार को ही बैंक खुले रहेंगे। जो कि आयकर के सेक्शन 80C के तहत निवेश की सीमा से दूर हैं। ऐसे में उन लोगों के पास अभी भी ऑनलाइन निवेश करने का मौका बचा हुआ है जिन्होंने इस साल टैक्स सेविंग के लिए 1.5 लाख का निवेश नहीं किया है।
2- करें अटल पेंशन योजना के लिए आवेदन
अटल पेंशन योजना में निवेश करने वालों की संख्या दिनों दिन बढ़ रही है। 2018 के शुरूआती महीनों में यह आंकड़ा 1 करोड़ के करीब पहुंच चुका है। यदि आप भी रिटायरमेंट के बाद पेंशन की आकांक्षा रखते हैं तो आप भी अटल पेंशन योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।
3- FD से अधिक मुनाफा दिलाएगा FMP में निवेश
म्यूच्यूअल फण्ड एडवाइजर्स निवेशकों को तीन सालों के फिक्स्ड मच्योरिटी प्लान्स में निवेश करने की सलाह दे रहे हैं। बता दें कि वित्त वर्ष के अंत में MFP में किए गए निवेश अधिक लाभकर साबित हो सकते हैं। तीन साल से थोड़े अधिक निवेश पर निवेशकों को अधिक लाभ प्राप्त होने की उम्मीद जताई जा रही है।
4- टैक्सेबल सीमा से कम आय पर भी निवेश है बेहतर विकल्प
अगर आपकी आमदनी निर्धारित आयकर सीमा से कम है तो भी आप अपने शोर्टटर्म और लॉन्गटर्म आर्थिक उद्देश्यों को पूरा करने के लिए निवेश कर सकते हैं यह अन्य मौजूदा विकल्पों से बेहतर विकल्प साबित होगा। बता दें इनमे से कुछ निवेशों पर आप को कर लाभ मिलता है, वहीं अन्य निवेशों से आप अपने करियर सम्बन्धी लक्ष्यों को आसानी से पूरा कर सकते हैं।
5- SIP की मादा से घर बैठे करें निवेश
SIP की मदद से आप घर बैठे म्यूचुअल फंड्स स्कीमों में निवेश कर सकते हैं। हालांकि बहुत से लोगों के मन में SIP से निवेश को लेकर भ्रम में हैं लेकिन म्यूच्यूअल फण्ड स्कीमों में निवेश करने का यह बेहतर जरिया है। आप चाहें तो SIP के जरिए हर हफ्ते भी निवेश कर सकते हैं। निवेश में अनुशासन का बहुत महत्व है।
Created On :   28 March 2018 5:17 PM IST