नए साल के आगाज पर 11.56 बजे शुरू होगी आईबीजेए की मुहूर्त ट्रेडिंग

IBJAs Muhurta trading to begin at 11.56 am on New Years debut
नए साल के आगाज पर 11.56 बजे शुरू होगी आईबीजेए की मुहूर्त ट्रेडिंग
नए साल के आगाज पर 11.56 बजे शुरू होगी आईबीजेए की मुहूर्त ट्रेडिंग

डिजिटल डेस्क,मुंबई। नए साल के आगाज पर सोमवार को इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) की ओर से 11.56 बजे मुहूर्त ट्रेडिंग शुरू होगी। दिवाली के अगले दिन हिंदू नव वर्ष का आरंभ होता है, जब कारोबारी नए साल की अपनी नई खाता-बही की शुरूआत करते हैं। देश में सोना-चांदी व आभूषण कारोबारी का शीर्ष संगठन आईबीजेए 11.56 बजे शुभ मुहूर्त में कुछ सयम के लिए कारोबार का आयोजन करेगा।

आईबीजेए के राष्ट्रीय सचिव सुरेंद्र मेहता ने बताया कि मुहूर्त ट्रेडिंग करीब 30-45 मिनट तक चलेगी जब कारोबारी नए साल में अपने नए सौदे करेंगे।

दिवाली के बाद बलिप्रतिपदा का अवकाश होने के कारण सोमवार को देश के शेयर बाजार और कमोडिटी वायदा बाजार में कारोबार बंद है। गुजरात और मध्यप्रदेश समेत देश के कुछ हिस्सों में नये साल के पहले दिन होने के कारण छुट्टियां मनाई जा रही है।

 

Created On :   28 Oct 2019 6:30 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story