चंदा कोचर के खिलाफ ICICI बैंक कराएगा जांच

ICICI bank announce to start probe against chanda kochar
चंदा कोचर के खिलाफ ICICI बैंक कराएगा जांच
चंदा कोचर के खिलाफ ICICI बैंक कराएगा जांच

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश के नामी बैंक ICICI की CEO चंदा कोचर पर लगे धोखाधड़ी के आरोपों पर बैंक ने स्वतंत्र जांच कराने का फैसला किया है। बैंक द्वारा जारी किए गए बयान के अनुसार, बैंक किसी स्वतंत्र और विश्वास पात्र व्यक्ति से इस पूरे मामले की जांच कराएगा और चंदा कोचर पर एक गुमनाम "व्हिसल ब्लोअर" द्वारा लगाए गए धोखाधड़ी के आरोपों की निष्पक्ष जांच की जाएगी।

कैसी होगी जांच
बैंक के अनुसार, हाल ही में गठित की गयी ऑडिट कमेटी इस जांच की सम्पूर्ण रिपोर्ट तैयार करेगी। मामले की जांच कर रही टीम स्वतंत्र रूप से पेशेवर मदद भी ले सकेगी और इस जांच की तमाम शर्तें और लगने वाला समय भी टीम द्वारा ही तय किया जाएगा। इस जांच में ईमेल और मामले से जुड़े सम्बंधित व्यक्तियों के बयान दर्ज किये जाएंगे। बता दें कि हाल ही में बाजार नियामक SEBI द्वारा बैंक और चंदा कोचर को नोटिस जारी किया गया है। SEBI ने यह नोटिस चंदा कोचर पर लगे न्यूपॉवर और वीडिओकान कर्ज मामले में भेजा गया है।

ICICI बैंक के रेग्युलेटरी फाइलिंग कमेटी के मुताबिक, इस दौरान चंदा कोचर पर लगे तमाम आरोपों की गहन जांच की जाएगी और इस छानबीन में मामले से जुड़े हर तथ्य और सम्बधित जानकारियों को शामिल किया जाएगा।

क्या था मामला
ICICI बैंक की मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO चंदा कोचर पर एक अनजान व्यक्ति ने धोखाधड़ी के आरोप लगाए थे। अनजान व्हिसल ब्लोअर ने चंदा कोचर पर बैंक के पैसो का उपयोग अपने निजी हित में करने का आरोप लगाया था। आरोप था कि उन्होंने वीडिओकान को करीब 3 हजार करोड़ का कर्ज दिया था, जो कि कंपनी लौटाने में नाकाम रही थी। इतने बड़े कर्ज का ना चुकाया जाना उनके पति के आर्थिक हितों को दर्शा रहा था, जो कि वीडियोकोन के बड़े शेयरधारक हैं।

हालांकि चंदा कोचर पर लगे तमाम आरोपों के बाद भी बैंक उनके बचाव में उतरी थी।

 

Created On :   30 May 2018 8:36 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story