- Dainik Bhaskar Hindi
- Business
- ICICI Bank launches OTP based login system, Will get these benefits
दैनिक भास्कर हिंदी: सुविधा: ICICI Bank ने लॉन्च किया OTP बेस्ड लॉग इन सिस्टम, मिलेंगे ये लाभ

हाईलाइट
- नेट बैंकिंग का पासवर्ड याद रखने की जरूरत नहीं होगी
- कस्टमर आईडी और पासवर्ड की सुविधा ऑप्शनल रहेगी
- रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और डेबिट कार्ड पिन से मिलेगी सुविधा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बदलते दौर के साथ जरूरतों और सुविधाओं में इजाफा हुआ है, लेकि सुविधाएं कई बार दुविधा भी बन जाती है। इंटरनेट बैंकिंग के दौरान ऐसा कई बार होता है, जब आप पासवार्ड भूल जाते हैं और सुविधा का लाभ नहीं ले पाते। वहीं कई बार हैकर्स द्वारा पासवर्ड तोड़कर ऑनलाइन फ्रॉड के मामले सामने आते हैं। इसी को देखते हुए ICICI Bank (आईसीआईसीआई बैंक) ने नई ओटीपी बेस्ड लॉग इन सिस्टम को लॉन्च किया है।
इस सिस्टम से जहां नई सिक्योरिटी मिलेगी, वहीं आपको नेट बैंकिंग का पासवर्ड याद रखने की जरूरत नहीं होगी। क्या है ओटीपी बेस्ड लॉग इन सिस्टम और कैसे करता है काम, आइए जानते हैं इसके बारे में...
मिलेगा ये विकल्प भी
बैंक के OTP बेस्ड लॉग इन सुविधा का लाभ लेने के लिए आपको मोबाइल नंबर बैंक अकाउंट से रजिस्टर्ड होना जरूरी है। इस सुविधा के तहत ग्राहक अब बैंक के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, ओटीपी और डेबिट कार्ड पिन के जरिए लॉग इन कर पाएंगे। यह प्रक्रिया आसान होने के साथ ही पूरी तरह सुरक्षित है। हालांकि कस्टमर आईडी और पासवर्ड से लॉग इन करने की सुविधा बंद नहीं होगी, यह ऑप्शनल रहेगी।
ऐसे लें 'ओटीपी आधारित लॉग इन' का लाभ
- सबसे पहले बैंक की वेबसाइट www.icicibank.com पर जाना होगा।
- इस वेबसाइट पर ''log in'' ऑप्शन पर क्लिक करना करें।
- इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर एंटर करके ‘Get OTP’ ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद ओटीपी और अपने डेबिट कार्ड पिन को एंटर कर 'Proceed' पर क्लिक करें।
- इस प्रक्रिया के बाद आपको नेट बैंकिंग लॉग इन हो जाएगा।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl