सुविधा: ICICI बैंक के ग्राहक बिना कार्ड के भी ATM से निकाल सकते हैं पैसा, जानिए क्या है तरीका

icici cardless atm withdrawal icici icici cardless cash withdrawal
सुविधा: ICICI बैंक के ग्राहक बिना कार्ड के भी ATM से निकाल सकते हैं पैसा, जानिए क्या है तरीका
सुविधा: ICICI बैंक के ग्राहक बिना कार्ड के भी ATM से निकाल सकते हैं पैसा, जानिए क्या है तरीका
हाईलाइट
  • ICICI बैंक के ग्राहकों के लिए नई सुविधा
  • देश में 15 हजार से ज्यादा ATM पर मिलेगी सुविधा
  • बिना कार्ड के भी ATM से निकाल सकते हैं पैसा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ICICI Bank के ग्राहक अब बिना ATM इस्तेमाल किए भी पैसे निकाल सकते हैं। बैंक अपने ग्राहकों को यह सुविधा दे रहा है। आप ICICI Bank के ATM Point से Cardless कैश निकासी कर सकते हैं। बता दें कि बैंक पूरे देशभर में अपने 15 हजार से ज्यादा एटीएम पर यह सुविधा दे रहा है। इसका लाभ उठाने के लिए ग्राहकों को अपने स्मार्टफोन और iMobile App का इस्तेमाल करना होगा। 

यह भी पढ़ें:  PNB ने ग्राहकों को किया अलर्ट, जालसाजी से बचने बैंक ने सुझाए ये उपाय

Cardless कैश के लिए अनिवार्य रूप से आईडी सत्यापन के लिए डेबिट कार्ड की जरूरत नहीं है। इसके लिए ग्राहकों को बैंक खाता, iMobile App के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की जरूरत होगी। हालांकि, इस सुविधा का फायदा लेने के लिए Android या iOS डिवाइस का होना जरूरी है। गौरतलब है कि बिना कार्ड के पैसे निकालने की सुविधा सबसे पहले SBI लेकर आया था। अब ICICI बैंक भी यह सुविधा दे रहा है।

Cardless कैश सुविधा कैसे करता है काम

  • सबसे पहले "iMobile" App में लॉग इन करके ICICI बैंक के ATM में "सर्विसेज" और "कैश विड्रॉल" का विकल्प चुनें
  • अब आपको जितनी राशि निकालनी है उतनी राशि दर्ज करें, फिर अपना खाता नंबर का विकल्प चुनें और 4 अंकों का अस्थायी पिन बनाएं, सबमिट करें।
  • आपके पास तुरंत एक ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) आएगा।

यह भी पढ़ें: अब किसी भी बैंक के ATM पर कर सकेंगे कैश जमा, NPCI देगा ये खास फीचर

ICICI बैंक के एटीएम पर जाएं, कार्डलेस कैश विदड्रॉल विकल्प चुनें। इसके बाद "रेफरेंस ओटीपी नंबर" पर "मोबाइल नंबर दर्ज करें" हेड चुनें। अस्थायी पिन डालकर जितनी राशि निकालना है उसे दर्ज करें। इस सुविधा के जरिये ग्राहक प्रति दिन 20,000 रुपये तक निकाल सकते हैं। मालूम हो कि नकद निकासी रिक्वेस्ट और ओटीपी अगले दिन आधी रात तक मान्य हैं।

Created On :   24 Jan 2020 7:20 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story