आयकर विभाग ने देशभर में चीनी मोबाइल कंपनियों पर की छापेमारी
- सूत्रों के मुताबिक
- बुधवार सुबह करीब नौ बजे से शुरू हुई तलाशी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आयकर विभाग ने देशभर में चीनी मोबाइल कंपनियों के कई परिसरों पर छापेमारी की। ये कंपनियां कर चोरी के लिए कथित तौर पर नियमों और मानदंडों का उल्लंघन कर रही थीं। इसलिए ये कंपनियां आयकर विभाग सहित कई जांच एजेंसियों के रडार पर थीं। इससे पहले, कथित तौर पर मोबाइल लोन एप्लिकेशन और परिवहन व्यवसाय चलाने वाली चीनी फर्मो पर एजेंसियों ने छापेमारी की थी। अब कुछ और कंपनियां उनके रडार में आ गई हैं।
सूत्रों के मुताबिक, बुधवार सुबह करीब नौ बजे से शुरू हुई तलाशी के लिए आईटी विभाग की ओर से कई टीमों का गठन किया गया था। एक अधिकारी ने कहा कि कुछ कॉर्पोरेट घरानों के साथ मूल रूप से मैन्युफैक्चिरिग यूनिट्स (निर्माण इकाइयों) पर छापे मारे गए।
सूत्र ने कहा, कुछ टीमों ने चीनी मोबाइल कंपनियों के गोदामों पर भी छापा मारा। अधिकारियों ने आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए हैं। जेडटीई, एक चीनी फर्म, जो गुरुग्राम में दूरसंचार उपकरण निर्माण का काम करती है, आईटी विभाग के रडार पर थी। इस साल अगस्त में भी फर्म पर छापा मारा गया था। एक अधिकारी ने कहा, हमने कर चोरी के संबंध में उनके भारत प्रमुख का बयान दर्ज किया था। हमें उनकी ओर से अनियमितताएं मिली थीं। वे कर से बचने के लिए जानकारी छुपा रहे थे।
आईएएनएस
Created On :   22 Dec 2021 10:00 PM IST