न्यू बाइक: Kawasaki KLX 230R S भारत में हुई लॉन्च, कीमत 1.94 लाख रुपए

- यह कंपनी की एक ऑफ-रोड मोटरसाइकिल है
- यह मोटरसाइकिल आम सड़कों के लिए नहीं है
- 233 सीसी, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जापान की प्रमुख दो पहिया वाहन निर्माता कावासाकी (Kawasaki) ने भारतीय बाजार में अपनी नई ऑफ रोडिंग बाइक 2025 केएलएक्स 230 (2025 Kawasaki KLX 230) को लॉन्च कर दिया है। इस बाइक में कई सारे नए फीचर्स दिए गए हैं। साथ ही इसमें पावरफुल इंजन मिलता है। खास बात यह कि, इसकी कीमत में कटौती की गई है।
कंपनी ने 2025 Kawasaki KLX 230 को 1.99 लाख रुपए की एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है। जबकि, पहले इस बाइक को 3.3 लाख रुपए की एक्स शोरूम कीमत पर पेश किया गया था। कीमत में भारी कटौती का एक बड़ा कारण इसे CKD (कम्प्लीटली नॉक्ड डाउन) यूनिट के रूप में लाया जाना है। आइए जानते हैं इसकी खूबियां...
2025 Kawasaki KLX 230 की खूबियां
इस बाइक को खास तौर पर ऑफ-रोडिंग पसंद करने वाले राइडर्स को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। यह मोटरसाइकिल आम सड़कों के लिए नहीं है। इस बाइक में ओआरवीएम, हेडलाइट, इंडीकेटर, ग्रैब रेल जैसे कई ऐसे पार्ट्स नहीं है, जो आम तौर पर सड़कों पर चलने वाली बाइक में जरूरी होते हैं।
इस डर्ट बाइक में KX से इंस्पायर्ड स्टाइलिंग बरकरार है और यह केवल क्लासिक लाइम ग्रीन पेंट स्कीम में उपलब्ध है। इस बाइक का ग्राउंड क्लीयरेंस 270 मिमी और सीट की ऊंचाई 900 मिमी है। सस्पेंशन का काम 37 मिमी टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क करता है जो 220 मिमी का ट्रैवल प्रदान करता है, और लिंक-टाइप रियर सस्पेंशन जो एडजस्टेबल प्रीलोड प्रदान करता है और 223 मिमी का ट्रैवल प्रदान करता है।
इस बाइक में 21-इंच का फ्रंट और 18-इंच का रियर स्पोक व्हील हैं। जबकि स्टॉपिंग पावर आगे की तरफ 240 मिमी और पीछे की तरफ 220 मिमी डिस्क से आती है।
2025 Kawasaki KLX 230 का इंजन
भारत में बनी KLX 230R S में 233 सीसी, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया गया है। यह इंजन 7,800 आरपीएम पर 18.74 बीएचपी की पावर और 6,200 आरपीएम पर 19.1 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन को छह-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
Created On :   14 Aug 2025 4:49 PM IST