कैफे रेसर बाइक: Triumph Thruxton 400 भारत में हुई लॉन्च, एक्स शो रूम कीमत 2.74 लाख रुपए

- यह स्पीड 400 प्लेटफॉर्म पर ही आधारित है
- इसे स्क्रैम्बलर 400 X के ऊपर रखा गया है
- चार कलर ऑप्शन में पेश किया गया है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ब्रिटिश मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी ट्रायम्फ (Triumph) भारत में अपनी नई बाइक थ्रक्सटन 400 (Thruxton 400) को लॉन्च कर दिया है। यह स्पीड 400 प्लेटफॉर्म पर ही आधारित है। साथ ही यह ट्रायम्फ के 400cc लाइनअप में एक शानदार बाइक है और इसे स्क्रैम्बलर 400 X के ऊपर रखा गया है। बात करें कीमत की तो इसे 2.74 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की प्राइज पर बाजार में उतारा गया है।
Thruxton 400 को चार कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। इसमें लावा रेड ग्लॉस, पर्ल मेटैलिक व्हाइट, फैंटम ब्लैक और मेटालिक रेसिंग येलो शामिल है। आइए जानते हैं इसकी खूबियां...
Thruxton 400: खूबियां
Triumph Thruxton 400 ज्यादा स्पोर्टी और आकर्षक नजर आती है। इसके रियर सब-फ्रेम को फिर से डिजाइन किया गया है। इसमें कैफे रेसर स्टाइल वाला सेमी-फेयरिंग, टियरड्रॉप आकार का फ्यूल टैंक और नए डिजाइन वाले साइड पैनल हैं। इसके अलावा इसमें क्लिप-ऑन बार, बार-एंड मिरर, एक रिमोट ब्रेक रिजर्वायर, ब्लैक USD फोर्क और थ्रक्सटन बैजिंग तक दी गई है। इसमें सिंगल-सीट कॉन्फिगरेशन भी दिया गया है। इसमें एक पिलियन सीट भी मिलते हैं, जो एक ब्लैक ग्रैब रेल के साथ आती है।
Thruxton 400: पावरट्रैन
इस बाइक में 398cc का लिक्विड-कूल्ड, TR-सीरीज इंजन दिया गया है। यह इंजन 42hp की पावर और 37.5Nm पर टॉर्क जनरेट करता है। इसके इंजन को स्लिपर क्लच के साथ सिक्स-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
Created On :   6 Aug 2025 6:44 PM IST