कॉम्पैक्ट एसयूवी: Nissan Magnite Kuro Edition भारत में हुआ लॉन्च, कीमत 8.30 लाख रुपए

- यह N-Connecta वेरिएंट पर आधारित है
- इसमें पूरी तरह से ब्लैक कलर पेंट स्कीम है
- बुकिंग की टोकन राशि 11,000 रुपए है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जापानी वाहन निर्माता कंपनी निसान (Nissan) ने भारतीय बाजार में अपनी सब- कॉम्पैक्ट एसयूवी मैग्नाइट (Magnite) का कुरो एडिशन (Kuro Edition) लॉन्च कर दिया है। यह N-Connecta वेरिएंट पर आधारित है और निसान मैग्नाइट के सभी चार पावरट्रेन विकल्पों में उपलब्ध है। स्पेशल एडिशन के लिए बुकिंग शुरू हो चुकी है। यदि आप इसे अपना बनाना चाहते हैं तो इसके लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन 11,000 रुपए की टोकन राशि के साथ बुक कराया जा सकता है।
मैग्नाइट कुरो एडिशन में पूरी तरह से ब्लैक कलर पेंट स्कीम है, जिसमें ब्लैक व्हील और बाहर की तरफ सिल्वर इन्सर्ट हैं। कंपनी ने Nissan Magnite Kuro Edition भारत में 8.30 लाख रुपए की एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है। आइए जानते हैं इसकी खूबियों के बारे में...
Nissan Magnite Kuro Edition की खूबियां
निसान मैग्नाइट के कुरो एडिशन में मैग्नाइट कुरो एडिशन में पूरी तरह से ब्लैक कलर पेंट स्कीम है, जिसमें ब्लैक व्हील और बाहर की तरफ सिल्वर इन्सर्ट हैं। इसके अलावा आप इसे रूफ, डैशबोर्ड, स्टीयरिंग व्हील और सेंटर कंसोल पर देख सकते हैं। वहीं इंटीरियर में भी यह थीम देखने को मिलती है। एसयूवी के डैशबोर्ड के साथ ही गियर शिफ्ट लीवर, स्टेयरिंग, सन वाइजर और डोर ट्रिम पर इसे देखा जा सकता है।
फीचर्स के तौर पर इसमें डुअल डिजिटल स्क्रीन, आर्कमिस साउंड सिस्टम, ऑटो डिमिंग आईआरवीएम, आई-की ऑटो अनलॉक, इल्यूमिनेटेड ग्लव बॉक्स और रियर एसी वेंट के साथ क्लाइमेट कंट्रोल शामिल हैं। जबकि, सेफ्टी के लिहाज से इसमें 6 एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, ईएससी, टीसीएस, एचएसए, ब्रेक असिस्ट और टीपीएमएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
Nissan Magnite Kuro Edition: पावरट्रेन विकल्प
इस एडिशन को टर्बो पेट्रोल और सामान्य इंजन दोनों ही विकल्पों के साथ बाजार में उतारा गया है। इसके एक लीटर की क्षमता के नेचुरल एस्पिरेटिड इंजन से 71 बीएचपी की पावर और 96 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इसके साथ पांच स्पीड मैनुअल और सीवीटी ट्रांसमिशन का विकल्प दिया गया है। वहीं एक लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन से 98 बीएचपी की पावर और 160 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इसके साथ पांच स्पीड मैनुअल और सीवीटी ट्रांसमिशन का विकल्प दिया गया है।
Created On :   6 Aug 2025 5:25 PM IST