इलेक्ट्रिक बाइक: Oben Rorr EZ Sigma भारत में हुई लॉन्च, सिंगल चार्ज पर तय करेगी 175 किमी की दूरी

- सिंगल चार्ज में 175 किमी की रेंज प्रदान करती है
- इस बाइक की बुकिंग राशि 2999 रुपए रखी गई है
- इस बाइक की डिलीवरी 15 अगस्त से शुरू होगी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बेंगलुरु स्थित इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर स्टार्टअप ओबेन इलेक्ट्रिक (Oben Electric) ने देश में अपनी नई बाइक के तौर पर रोर ईजी सिग्मा (Oben Rorr EZ Sigma) को लॉन्च कर दिया है। इस बाइक में कई सारे शानदार फीचर्स दिए गए हैं। साथ ही बाइक में पावरफुल बैटरी मिलती है, जो सिंगल चार्ज में 175 किमी की रेंज प्रदान करती है।
कंपनी ने इस बाइक के लॉन्च के साथ ही बुकिंग को भी शुरू कर दिया गया है। यदि आप इस बाइक को खरीदने का मन बना रहे हैं तो 2999 रुपए की टोकन राशि के साथ इसे बुक करवाया जा सकता है। बाइक की डिलीवरी 15 अगस्त से शुरू होगी। आइए जानते हैं इस बाइक की कीमत और खूबियां...
Oben Rorr EZ Sigma की कीमत
इस बाइक को दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 1.27 लाख रुपए रखी गई है। वहीं इसके टॉप वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 1.37 लाख रुपए है। हालांकि, यह कीमत सीमित समय के लिए हैं, इसके बाद बाइक की एक्स शोरूम कीमत 1.47 लाख और 1.55 लाख रुपये एक्स शोरूम होंंगी।
Oben Rorr EZ Sigma के फीचर्स
इस बाइक में नए ग्राफिक्स के साथ न्यू इलेक्ट्रिक रेड कलर ऑप्शन दिया गया है। फीचर्स के तौर पर बाइक में 5 इंच का कलरफुल TFT कंसोल दिया गया है। नई स्क्रीन में इन-बिल्ट नेविगेशन, ट्रिप मीटर, म्यूजिक कंट्रोल और कॉल और एसएमएस अलर्ट मिलते हैं। साथ ही इसमें एक रिवर्स मोड दिया गया है। इसके अलावा बाइक में एंटी थेफ्ट लॉक, यूबीए, ड्राइवर अलर्ट सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। बाइक को खरीदने पर एक साल का Oben Electric App का सब्सक्रिप्शन भी दिया जाएगा।
Oben Rorr EZ Sigma बैटरी और रेंज
इस बाइक को दो बैटरी वेरिएंट के साथ पेश किया गया है, इसमें 3.4kWh और 4.4kWh शामिल है। इससे इसे सिंगल चार्ज में 175 किलोमीटर तक की रेंज मिलेगी। फास्ट चार्जर की मदद से बैटरी को 1.5 घंटे में 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है।
कंपनी के अनुसार, इसमें लगी मोटर 0-40 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने में महज 3.3 सेकेंड का समय लेती है। वहीं इसकी टॉप स्पीड 95 किलोमीटर प्रति घंटा तक है। इसमें ईको, सिटी और हेवोक मोड्स दिए गए हैं।
Created On :   5 Aug 2025 4:36 PM IST