न्यू स्कूटर: CFMoto 150 Aura रेट्रो-स्टाइल और एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ हुआ लॉन्च, जानिए इसकी खूबियां

CFMoto 150 Aura रेट्रो-स्टाइल और एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ हुआ लॉन्च, जानिए इसकी खूबियां
  • रेट्रो-स्टाइल वाला यह स्कूटर 1960 की यादा दिलाता है
  • 150cc, लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया है
  • स्कूटर में एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ बेहतरीन फीचर्स हैं

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चाइना मोटरसाइकल निर्माता कंपनी सीएफ मोटो (CFMoto) ने घरेलू बाजार में अपना नया स्कूटर 150 ऑरा (CFMoto 150 Aura) लॉन्च कर दिया है। यह स्कूटर रेट्रो-स्टाइल में आता है, जो 1960 के दशक की याद दिलाता है। लेकिन टेक्नोलॉजी के मामले में काफी मॉडर्न है। इस स्कूटर में कई सारे बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं। स्कूटर का वजन 132 किग्रा है। आइए जानते हैं इसकी खूबियों के बारे में...

CFMoto 150 Aura: डिजाइन और फीचर्स

इस स्कूटर की डिजाइन 1960 के दशक की याद दिलाती है, इस रेट्रो स्टाइल स्कूटर को पहली नजर में देखने पर Lambretta V200 और Kyiv Soul की याद आती है। लेकिन, पुराने लुक के साथ स्कूटर में लेटेस्ट टेक्नोलॉजी मिलती है। इसमें एक गोलाकार एलईडी हेडलैम्प दिया गया है। साथ ही वाइड बॉडी पैनल के साथ कर्व्स और एक फ्लैट सीट देखने को मिलती है।

इस स्कूटर में 6.2 इंच का टीएफटी डिस्प्ले दिया गया है। इसमें टायर-प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, एनएफसी के माध्यम से कीलेस इग्निशन और फास्ट-चार्जिंग पोर्ट्स मिलते हैं। स्कूटर मोटोप्ले प्लेटफॉर्म के माध्यम से देशी एक्शन-कैमरा कनेक्शन और फुल-स्क्रीन नेविगेशन का भी सपोर्ट करता है।

CFMoto 150 Aura: ब्रेकिंग

इस स्कूटर में ब्रेकिंग के लिए डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। साथ ही इसमें डुअल चैनल एबीएस भी दिया गया है। स्कूटर का वजन 132 किग्रा है और इसमें 12 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं।

CFMoto 150 Aura: इंजन और पावर

इस स्कूटर में 150cc, लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 15.8bhp की अधिकतम पावर और 14.3nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। पावर को बेल्ट-ड्रिवन सीवीटी के माध्यम से पहियों में ट्रांसफर किया जाता है।

Created On :   2 Aug 2025 5:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story