न्यू बाइक: 2025 Yamaha MT-15 V2.0 भारत में हुई लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

2025 Yamaha MT-15 V2.0 भारत में हुई लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स
  • यह बाइक दो वेरिएंट में उपलब्ध है
  • इसकी कीमत 1.69 लाख रुपए है
  • डीलरशिप पर जाकर बुक कर सकते हैं

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। यामाहा मोटर इंडिया ने भारतीय बाजार में नई यामाहा MT-15 वर्ज़न 2.0 मोटरसाइकिल लॉन्च कर दी है। यह बाइक दो वेरिएंट में उपलब्ध है - वर्ज़न 2.0 STD जिसकी कीमत 1.69 लाख रुपये और वर्ज़न 2.0 DLX जिसकी कीमत 1.80 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। इस मोटरसाइकिल में नए फीचर्स दिए गए हैं और यह तीन नए रंगों - मेटैलिक सिल्वर सियान, विविड वायलेट मेटैलिक और आइस स्टॉर्म में उपलब्ध है। इच्छुक ग्राहक इस बाइक को ऑनलाइन या अपने नज़दीकी डीलरशिप पर जाकर बुक कर सकते हैं।

फीचर्स की बात करें तो इस बाइक में अब एक नया रंगीन TFT डिस्प्ले है जो टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन के साथ-साथ यामाहा के Y-Connect मोबाइल ऐप के ज़रिए ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी देता है। इस ऐप से राइडर्स पार्किंग लोकेशन, फ्यूल एफिशिएंसी जैसी जानकारी देख सकते हैं और खराबी की सूचना भी प्राप्त कर सकते हैं। यह बाइक डेल्टाबॉक्स फ्रेम पर बनी है, जिसमें सस्पेंशन के लिए USD फ्रंट फोर्क्स और रियर मोनोशॉक दिया गया है। मोटरसाइकिल में 17-इंच के अलॉय व्हील हैं, और आगे और पीछे दोनों तरफ डिस्क ब्रेक लगे हैं।

इंजीनियरिंग की बात करें तो बाइक में कोई बदलाव नहीं किया गया है और इसमें 155 सीसी, लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन लगा है जो 18.4 बीएचपी की पावर और 14.1 एनएम का टॉर्क देता है। यह इंजन छह-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है।

Created On :   1 Aug 2025 6:44 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story