न्यू मोटरसाइकिल: Suzuki GSX-R1000R का स्पेशल एडिशन पेश, नए इंजन और फीचर्स के साथ मिले नए कलर्स

- इसे तीन नए कलर ऑप्शन में पेश किया गया है
- बाइक में कई कुछ मामूली बदलाव किए गए हैं
- 1000cc लिक्विड कूल्ड, इनलाइन 4-सिलेंडर इंजन है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जापान की दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी सुजुकी (Suzuki) ने यूके और यूरोप के लिए अपनी पॉपुलर सुपरबाइक जीएसएक्स-आर1000आर (Suzuki GSX-R1000R) का 40वीं एनिवर्सरी एडिशन (40th Anniversary Edition) लॉन्च किया है। इसमें कुछ हल्के बदलाव किए गए हैं और इसमें कई सारे बेहतरीन फीचर्स भी मिल जाते हैं। इस मोटरसाइकिल में कई तकनीकी अपडेट्स के साथ-साथ रेट्रो सेलिब्रेशन लिवरीज और विंगलेट्स भी शामिल हैं। आइए जानते हैं इसकी खूबियों के बारे में...
Suzuki GSX-R1000R 40th Anniversary Edition में क्या खास?
इस बाइक में मामूली बदलाव किए गए हैं और इसी साथ नई पेंटस्कीम भी दी गई है। इसे तीन नए कलर ऑप्शन ब्लू/व्हाइट, रेड/व्हाइट और यलो/मैट ब्लू में पेश किया गया है। तीनों में फेयरिंग और फ्यूल टैंक पर एक स्पेशल 40वीं एनिवर्सरी का डेकन, बेली पैन पर एक रेट्रो 'R' लोगो, और सीट और एग्जॉस्ट पर GSX-R ब्रांडिंग दी गई है। इसका कल्च और मैग्नेटो कवर ग्रे कलर में है, जबकि एग्जॉस्ट साइलेंसर और पहियों में भी हल्के कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं।
Suzuki GSX-R1000R 40th Anniversary Edition ब्रकिंग सिस्टम
ब्रेकिंग के लिए इस बाइक में आगे की तरफ 320 मिमी फ्लोटिंग डिस्क पर लगे चार-पिस्टन ब्रेम्बो मोनोब्लॉक्स पर है। मोटरसाइकिल में एक नई ABS यूनिट का उपयोग किया गया है, जिसे वजन कम करने के लिए डिजाइन किया गया है। ब्रिजस्टोन के दोनों सिरों पर लगे मजबूत RS11 टायर सड़क पर ग्रिप को और बेहतर बनाते हैं।
Suzuki GSX-R1000R 40th Anniversary Edition इंजन और पावर
इस बाइक में 1000cc लिक्विड कूल्ड, इनलाइन फोर-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो कि Euro 5+ एमिशन नॉर्म्स के अनुरूप है। यह इंजन 13,200 rpm पर 193hp की पावर और 11,000 rpm पर 110Nm जनरेट करता है। हालांकि, ब्रांड ने यूनिट में नए पिस्टन और कनेक्टिंग रॉड के साथ एक नया क्रैंकशाफ्ट और क्रैंककेस का उपयोग किया है, जिससे इसका कम्प्रेशन रेशियो बेहतर हो गया है। वेरिएबल वाल्व टाइमिंग (VVT) सिस्टम को बरकरार रखते हुए, बाइक में एक नया फ्यूल पंप और रिवाइज्ड इंजेक्टर दिए गए हैं।
Created On :   31 July 2025 6:15 PM IST