इलेक्ट्रिक-स्कूटर: Kinetic DX E-Scooter भारत में लॉन्च, सिंगल चार्ज में चलेगा 116 किलोमीटर

Kinetic DX E-Scooter भारत में लॉन्च, सिंगल चार्ज में चलेगा 116 किलोमीटर
  • इस स्कूटर को ब्रांड की आधिकारिक वेबसाइट से बुक किया जा सकता है
  • Kinetic DX E-Scooter की डिलीवरी सितंबर 2025 से शुरू होगी
  • इसके DX वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 1.12 लाख रुपए रखी है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। काइनेटिक इंजीनियरिंग (Kinetic Engineering) की इलेक्ट्रिक व्हीकल ब्रांच, काइनेटिक वाट्स एंड वोल्ट्स (Kinetic Watts and Volts) ने भारत में अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर डीएक्स (Kinetic DX E-Scooter) लॉन्च कर दिया है। स्कूटर को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसमें कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं। साथ ही कंपनी का दावा है कि यह सिंगल चार्ज में 116 किलोमीटर की रेंज प्रदान करता है।

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग शुरू हो गई है। इसे ब्रांड की आधिकारिक वेबसाइट पर 1,000 रुपए में बुक किया जा सकता है। वहीं इसकी डिलीवरी सितंबर 2025 से शुरू होगी। जबकि, पहला बैच 35,000 यूनिट तक सीमित है। आइए जानते हैं इसकी कीमत और खूबियां...

Kinetic DX E-Scooter की कीमत

इस स्कूटर को दो वेरिएंट में पेश किया है। इसके DX वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 1.12 लाख रुपए रखी गई है। वहीं इसके DX+ वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 1.18 लाख रुपए रखी गई है। DX वेरिएंट जां सिल्वर और ब्लैक कलर में उपलब्ध है। वहीं DX+ वेरिएंट रेड, ब्लू, व्हाइट, सिल्वर और ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।

Kinetic DX E-Scooter के फीचर्स

इस स्कूटर में 8.8 इंच डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर दिया गया है। इसमें ब्‍लूटूथ कनेक्टिविटी, वायस कंट्रोल, काइनेटिक असिस्‍ट, स्‍पीकर, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, हिल होल्‍ड, रिवर्स मोड, रीजनेटिव तकनीक, क्रूज कंट्रोल, इजी चार्जर, इजी की, इजी फ्लिप, 16 भाषाओं जैसे फीचर्स को दिए गए हैं। इसमें 748 एमएम सीट और 37 लीटर अंडरसीट स्‍टोरेज दिया गया है।

Kinetic DX E-Scooter की बैटरी और रेंज

इस स्कूटर में 2.6 kWh की LFP बैटरी दी गई है, जो कि डीएक्स वेरिएंट पर 102 किमी की IDC रेंज और DX+ वेरिएंट पर 116 किमी की रेंज प्रदान करती है। बैटरी 3,500 चार्ज साइकिल तक चल सकती है और इसमें 4.8 kW का हब-माउंटेड BLDC मोटर लगा है।

DX की अधिकतम गति 80 किमी/घंटा है, जबकि DX+ 90 किमी/घंटा तक की गति प्रदान करता है। इसमें तीन राइडिंग मोड: रेंज, पावर और टर्बो, के साथ-साथ रिवर्स असिस्ट और हिल होल्ड जैसे फीचर्स भी हैं।

Created On :   28 July 2025 6:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story