न्यू स्पोर्ट्स कार: Porsche Taycan 4S Black Edition भारत में हुआ लॉन्च, एक्स-शोरूम कीमत 2.07 करोड़ रुपए

Porsche Taycan 4S Black Edition भारत में हुआ लॉन्च, एक्स-शोरूम कीमत 2.07 करोड़ रुपए
  • इसे 13 कलर ऑप्शन्स स्टैंडर्ड पेश किया जाता है
  • इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार में 105kWh बैटरी पैक है
  • फुल चार्ज पर 668 किमी तक की रेंज मिलती है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जर्मन की स्पोर्ट्स कार, एसयूवी और सेडान कार बनाने वाली कंपनी पोर्शे (Porsche) ने भारत में अपनी इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स सेडान कार टेकन 4एस (Taycan 4S) का ब्लैक एडिशन लॉन्च कर दिया है। लिमिटेड एडिशन के एक्सटीरियर और इंटीरियर में कुछ स्टाइलिंग ट्वीक दिए गए हैं, जिससे ये काफी आकर्षित और स्पोर्टी नजर आती है। हालांकि, इसके इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है और यहां समान परफोर्मेंस मिलेगी।

बात करें कीमत की तो, इसे भारत में 2.07 करोड़ रुपए की एक्स-शोरूम प्राइज पर लॉन्च किया गया है। इसे 13 कलर ऑप्शन्स स्टैंडर्ड पेश किया जाता है। इसमें ब्लैक, व्हाइट, जेट ब्लैक मैटेलिक, आइस ग्रे मैटेलिक, वोल्केनो ग्रे, डोलोमाइट सिल्वर, जेंटियन ब्लू, कारमाइन रेड, प्रोवेंस (हल्का पर्पल), नेपच्यून ब्लू, फ्रोजनबेरी (पिंक), फ्रोजनब्लू और पर्पल स्काई मैटेलिक शामिल हैं। बाकी कस्टम कलर ऑप्शन्स पर एक्स्ट्रा चार्ज लगता है, जिनकी कीमत 5.11 लाख से लेकर 32.18 लाख रुपए तक है।

Porsche Taycan 4S ब्लैक एडिशन में क्या खास?

इस कार में एक्सटीरियर को देखें तो ब्लैक एडिशन के फ्रंट एप्रन, साइड स्कर्ट्स, रियर डिफ्यूजर, ORVMs, बैज और विंडो ट्रिम्स पर हाई-ग्लॉस ब्लैक फिनिश दिया गया है। वहीं हेडलाइट्स स्मोक्ड फिनिश में नजर आमी हैं। इसमें व्हाइट Porsche प्रोजेक्शन वाले पडल लैंप्स भी दिए गए हैं। कार में 21-इंच के एयरो डिजाइन अलॉय व्हील्स दिए गए हैं और यहां भी ग्लॉस ब्लैक फिनिश है।

इस कार के इंटीरियर में ज्यादा बदलाव नहीं किया गया, लेकिन यहां चार खास अपहोल्स्ट्री ऑप्शन्स मिलते हैं। इनमें दो ब्लैक Race-tex (अल्कांतारा/लेदरेट) और दो मोनोटोन लेदर ऑप्शन, जिनमें एक ब्लैक है। इसमें आपको ड्यूल-टोन थीम का विकल्प भी दिया जा रहा है, जिसके लिए एक्स्ट्रा कीमत चुकाना होगी।

Porsche Taycan 4S ब्लैक एडिशन के फीचर्स

इस कार में कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं। कार में पैनोरमिक सनरूफ, 360-डिग्री कैमरा, ADAS सेफ्टी फीचर्स, 14-तरफा पावर एडजस्टेबल फ्रंट सीटें, फोन-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और 710W का 14-स्पीकर वाला बोस साउंड सिस्टम शामिल हैं।

Porsche Taycan 4S ब्लैक एडिशन बैटरी और रेंज

इस इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार में 105kWh बैटरी पैक दिया गया है। कंपनी का दावा है कि, यह बैटरी फुल चार्ज होने के बाद 668 किमी तक की रेंज प्रदान करती है। खास बात यह कि, 320kW DC फास्ट चार्जर से यह कार सिर्फ 18 मिनट में चार्ज हो जाती।

इसमें डुअल-मोटर सेटअप दिया गया है, जो मिलकर 598 hp तक की पावर और 710 Nm तक का टॉर्क जनरेट करते हैं। यह महज 3.7 सेकंड में 0 से 100 km/h की स्पीड पकड़ने में सक्षम है।

Created On :   19 July 2025 6:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story